एप डाउनलोड करें

श्रीमद्भागवत कथा शुरू : कलश यात्रा में दिखा में आध्यात्मिकता का रंग

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 01 Apr 2022 11:32 AM
विज्ञापन
श्रीमद्भागवत कथा शुरू : कलश यात्रा में दिखा में आध्यात्मिकता का रंग
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : एक कदम मदद की ओर सेवा समिति के अघ्यक्ष श्री ऋषभ बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान महोत्सव एक कदम मदद की ओर सेवा समिति की ओर से भव्य अमृतमयी श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ के पुनीत अवसर पर कल समस्त धर्मप्रेमी बन्धुओ, महिलाओं व देवी रूप कन्याओं द्वारा कलश यात्रा संपन्न हुई. वृहद संख्या में उपस्थित पारम्परिक वेशभूषा से लैस मातृशक्ति ने कलश यात्रा को आध्यात्मिकता के रंग से सराबोर कर दिया.

व्यासपीठ पर आसीन श्रीहरि स्वरूप परम पूज्य सीताराम दास जी महाराज के मुखारविंद से संगीतमयी ज्ञान भक्ति महोत्सव में कथा श्रवण हेतु आप सभी धर्मप्रेमी बन्धु कल दोपहर 2 : 00 बजे से प्रभु इच्छानुसार कार्यक्रम स्थल आइडिया ग्राउंड, मेदांता हॉस्पिटल रोड़ इंदौर पर सादर आमंत्रित है. एक कदम मदद की ओर सेवा समिति का सदैव ये प्रयास रहा है,कि समाज संगठित, आद्यात्मिक, सशक्त व शक्ति संपन्न बना रहे.

निवेदनकर्ता : एक कदम मदद की ओर सेवा समिति

नोट : एक कदम मदद की ओर सेवा समिति की बैक का नाम : बैंक ऑफ इंडिया, खाता क्रमांक : आईएफएससी- पर सहयोग राशि प्रदान कर सकते हैं. सभी दान आयकार अधिनियम, 1961 की धारा 80 जी के तहत कर मुक्त हैं. अधिक जानकारी के लिए 86029 58887, 89820 81770, 91799 22508 पर संपर्क करें.

श्रीमद्भागवत कथा शुरू : कलश यात्रा में दिखा में आध्यात्मिकता का रंग

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next