इंदौर । संस्था कट्टर हिंदू संगठन के संस्थापक श्री तरुण व्यास (महाराज) ने पालीवाल वाणी को बताया कि कोरोना जैसी घातक महामारी के समय जरूरतंद एवं असहाय लोगों को बहुत परेशानी झेलना पड़ रही थी उनकी वेदना को संस्था ने महसूस करते हुए निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संस्था कट्टर हिंदू ग्रुप की और से एक विशाल भगवा यात्रा का कार्यक्रम प्रस्तावित था। लेकिन कोरोना संक्रमित वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते यात्रा को निरस्त कर यात्रा में होने वाले खर्च का जो बजट था उसे संस्था के संस्थापक श्री तरुण व्यास (महाराज) ने जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सेवा में लगाकर मानव सेवा करने की एक मिशाल कायम की। श्री व्यास ने अपने साथियों के साथ मिलकर भोलेनाथ कॉलोनी, परिहार कॉलोनी, धर्मराज कॉलोनी, गंगानग तिरुपति नग रामचंद्र नगर, कालानी नगर एवं गांधी नगर की बस्ती जाकर जरूरमंद परिजनों के पास पहुंच कर सुखा राशन के करीब 500 से ज्यादा पैकेटों का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वितरण किया गया। श्री व्यास का मानना है कि पैसा तो जीवन भर कामना हैं, लेकिन वैश्विक महामारी के दौरान मानव सेवा करके पूण्य कमाया जा सकता हैं, आप भी किसी जरूरतमंद की मदद करके देखिए जीवन भर खुशियां आपके दामन में दिखाई देगी। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री शिवलाल जी व्यास (गांव. जावड़) के सुपूत्र श्री चंदन जी व्यास के पुत्र है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406