इंदौर । संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने निसर्ग तूफ़ान के संदर्भ में संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज इस संदर्भ में सभी जिला कलेक्टर्स से व्यक्तिगत रूप से टेलीफ़ोन द्वारा चर्चा भी की है। उल्लेखनीय है कि मौसम वैज्ञानिकों द्वारा यह अवगत कराया गया है कि महाराष्ट्र एवं गुजरात की ओर टकराने वाले निसर्ग तूफ़ान का प्रभाव मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभाग में भी रहेगा। इसमें 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से हवाएँ चलेंगी। गरज व चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी रहेगी। वही भारी वर्षा की संभावना भी जतायी गई है। कहीं कहीं पर वर्षा 10 से 12 सेंटी मीटर से भी ज़्यादा होने की संभावना व्यक्त की गई है। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने संभाग के सभी कलेक्टरों से कहा है कि ऐसी स्थिति में आकस्मिक आपदा प्रबंधन हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। आवश्यकता अनुसार गांवों में मुनादी भी कराएं अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से और सोशल मीडिया आदि के माध्यम से नागरिकों को सचेत भी करें।
● ख़रीदे गए अनाज को वेयर हाउस में रखवाया जाए
श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा है कि कुछ ज़िलों में गेहूं एवं चने की ख़रीदी अभी भी चल रही है, ऐसी भी सूचनाएँ प्राप्त हुई हैं कि अभी पूरी तरह से गेहूं एवं चने का उठाव नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में ख़रीदे गए अनाज को वेयर हाउस में रखवाया जाए एवं तिरपाल आदि से खुले में रखे अन्न को ढकने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406