एप डाउनलोड करें

श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने की अनुकरणीय मदद

इंदौर Published by: Prabha Joshi-Sunita Paliwal Updated Fri, 25 Sep 2020 02:04 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर को आज दिनांक 24 सितंबर 2020 को भारत की सबसे बड़ी सर्विस बैंक भारतीय स्टेट बैंक के मानव संसाधन विकास संस्थान ने निर्धन बच्चों के प्रति समर्पित श्री पालीवाल स्कुल को एक बार फिर मदद कर अनुकरणीय पहल करते हुए एक मिशाल पेश की। उल्लेख है कि भारतीय स्टेट बैंक के मानव संसाधन विकास संस्थान जो पुरे देश में 6 शीर्ष संस्थानों में से एक इंदौर प्रशिक्षण केंद्र के   निर्देशक श्री अशोक कुमार के निर्देशन में सर्वश्री सहायक महाप्रबंधक (प्रशासक) अनिल भिड़े, सहायक महाप्रबंधक (फेकल्टी) राकेश मिश्रा, प्रबंधक सुश्री पिंकी व्यास, उपप्रबंधक (प्रशासन) राजेश व्यास, वरिष्ठ सहायक श्रीमती शिवांगी शेगांवकर ने स्कूल परिसर पर पधारकर स्कूल के नवनिर्मित 2 कक्षो के लिए 6 पर्दे, 5 नग कम्प्यूटर, एक कम्प्यूटर टेबल, लाईट लाईन व्यवस्था सहित कम्प्यूटर लेब के लिए साम्रगी भेंट स्कुल टीम का मनोबल बढ़ाया। ज्ञात हो कि गत वर्ष भी बैंक द्वारा 2 कम्प्पुटर भेंट किये गये थे उसी कड़ी में अब लेब प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु छात्र-छात्राओं के लिए स्कुल में 7 कम्प्यूटर उपलब्ध रहेंगे। श्री अनिल कुमार भिड़े ने समिति द्वारा निःशुल्क शिक्षा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुवे दर्शाया कि स्कूल प्रारंभ होने पर छात्रों को कोविड अवेयरनेस पर प्रतिदिन जानकारी देना आवश्यक होगी, भविष्य में भी संस्थान को अप्रेक्षित सहयोग प्राप्त होगा। श्री राकेश मिश्रा ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का दृष्टांत उल्लेख करते हुए बताया कि कोई भी इंसान छोटा नहीं होता नियमित संघर्षता, कर्मठता के परिणामस्वरूप ऊंचाईयों पर पहूंचा जा सकता जैसा कि कलाम साहब ने प्रतिपादित किया। इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग समिति उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण व्यास की छोटी बिटिया व मानव संसाधन विकास संस्थान की इंदौर ईकाई की प्रबंधक सुश्री पिंकी व्यास के सराहनीय प्रयास रहे। पधारे अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम पुरोहित, सचिव हरलाल पालीवाल, प्राचार्या श्रीमती सोनिया वर्मा, उप प्राचार्या श्रीमती असलकर मेडम ने किया। समिति परिवार ने सहयोगकर्ता बैंक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद पत्र सौंपा। कम्प्पुटर का बेसिक निःशुल्क प्रशिक्षण पालीवाल समाज के इच्छुक छात्र गण प्राप्त कर सकते हैं।  

सुनहरे पलों के चित्र 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Prabha Joshi-Sunita Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next