एप डाउनलोड करें

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी क्रिकेट लीग के रोमांचक मैच अंतिम दौर में पहुंचा, खेलप्रेमियों ने दिया समाज में एकता का संदेश

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Sat, 20 Sep 2025 12:24 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अनिल बागोरा, महेश जोशी, कैलाश पालीवाल

इंदौर. 

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के द्वारा आयोजित पालीवाल समाज 24 श्रेणी क्रिकेट लीग इंदौर नये परवान पर पहुंच गया है, कौन होगा, विजेता जिसका फैसला आज हो जाएगा. समाज की ओर से निरंतर युवाओं के नित्य नए आयोजन और नैतिक जिम्मेदारी का दायित्व सौंपकर, सामाजिक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा हैं, 

समाज अध्यक्ष श्री राकेश जोशी एवं सचिव ललित पुरोहित की अर्थक और कठिन डगर को भी सहज रूप से सरल करके समाज के आयोजन में अपनी जिम्मेदारियों को नैतिक रूप से निभा रहे, उनके साथ उनकी पुरी टीम भी कदमताल करती हुई दिखाई दे रही है, वहीं युवाओं का भी सहयोग सराहनीय रूप से मिलने से समाज में एकता और भाई चारा की सदभावना दिखाई दे रही है और कुछ नया करने की सोच भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी तन-मन-धन से समर्पित नजर आए. 

समाज के समाजसेवी निरंतर समाज के युवाओं से संवाद स्थापित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ रहे है, बल्कि उनको अपनी जिम्मेदारी भी समझा रहे है, इसी उद्ेश्य से युवाओं को खेल भावना एवं आपसी सौहार्द से जोड़ा जा रहा हैं और समाज अपनी जिम्मेदारियां को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चार दिवसीय क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 सितंबर 2025 को श्री रामजिम, एमआर-9 रिंग रोड, रोबोट चौराहा इंदौर स्थित डकआउट टर्फ पर आयेजित किया. जिसमें कुल 20 टीम ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. मैच में अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित करते हुए श्री राहुल पालीवाल ने 20 बाल पर 105 रन बनाकर दूसरी बार मेन ऑफ द मैच के विनर बने. अंतिम दौर का मैच आज दिनांक 20 सितंबर 2025 शनिवार को शाम 6 बजे से प्रारंभ होगे. जिसमें विजेता टीम का फैसला होगा. 

कार्यक्रम की शुरुआत समाज अध्यक्ष श्री राकेश सुंदर लाल जी जोशी एवं सचिव श्री ललित पन्नालाल पुरोहित के आतिथ्य एवं वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में क्रिकेट प्रतियोगिता दोपहर 2.00 बजे से शुरू हुई थी. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी क्रिकेट लीग मैच को लेकर समाज में अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला. खिलाड़ियों का उत्साह अद्भुत नजारा और भाई चारा देखने मिला.

खेल समिति के श्री आशीष गिरीश जी जोशी, हर्ष गोपाल जी जोशी एवं मनीष हरिशंकर जी जोशी सहित अपनी टीम के साथ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए नजर आए. सभी खिलाड़ी एक-दुसरे की मदद करते हुए मीठी मुस्कान से मौहाल को सुंगधित करते हुए मैच को चरम सीमा तक पहुंचा दिया. कार्यक्रम में पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की प्रबंध कार्यकारिणी टीम ने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों एवं दर्शकों का आयोजन में अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराई उनके प्रति आभार जताया. 

प्रतियोगिता के आयोजन समिति के सर्वश्री राकेश सुंदरलाल जी जोशी (गांवगुड़ा), भोलीराम आशाराम जी पुरोहित (मोरवड़), ललित पन्नालाल जी पुरोहित (भाणा), सुरेश वजेराम जी जोशी (टाडावाड़ा), लक्ष्मीनारायण गोपीलाल जी जोशी (साकरोदा), विजय देवकृष्ण जी पालीवाल (केलवा), महेश ओमनारायण जी जोशी (गांवगुड़ा), शांतिलाल मोड़ीराम जी (गांवगुड़ा), हीरालाल आशाराम जी पुरोहित (मोरवड़), ललित राधाकिशन जी पुरोहित (पर्वत खेड़ी), विमल किशनलाल जी पुरोहित (मोरवड़), पवन किशनलाल जी जोशी (टाड़ावाड़ा), कंकू देवी हेमराज जी पुरोहित सेवार्थ ट्रस्ट इंदौर (भाणा), जगदीश हरिलाल जी पालीवाल (ओड़न), प्रकाश प्रताप जी जोशी (पर्वत खेड़ी), हरिश प्रताप जी जोशी (पर्वत खेड़ी),

कार्यक्रम की खेल समिति में सर्वश्री आशीष गिरीश चंद्र जी जोशी (टाड़ावाड़ा), शुभम लक्ष्मीनारायण जी जोशी (धोईंदा), भव्य शंकरलाल जी कलावत (तासोल), महेश गोपाल जी जोशी (रिछेड़), हर्ष गोपाल जी जोशी (खमनोर), जितेन्द्र हीरालाल जी पुरोहित (मोरवड़), भावेश सुरेशचंद्र जी जोशी  (टाड़ावाड़ा), मनीष हरिशंकर जी जोशी (साकरोदा) सहित कई सहयोगियों ने अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी में आयोजन में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कार्यक्रम से जूड़े हुए सभी सम्मानित सदस्यों का नाम हम समय अभाव के कारण उल्लेंख नहीं कर पर रहे है, उसके लिए पालीवाल वाणी मीडिया टीम आप सबसे क्षमा प्रार्थी हैं. समय-समय पर पालीवाल वाणी को क्रिकेट मैच की जानकारी से अवगत कराने वाले श्री वासुदेव हेमराज जी पुरोहित का भी आभार.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next