इंदौर. सांसद शंकर लालवानी ने बड़ा गणपति क्षेत्र से टोरी कॉर्नर का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक सड़क चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है और इंदौर की जनता हमेशा की तरह खुद ही आगे आकर शहर के विकास में अपना योगदान दे रही है. सांसद शंकर लालवानी ने बड़ा गणपति से टोरी कॉर्नर तक दौरा कर आम लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि वे इंदौर की दैवतुल्य जनता का आभार मानते हैं. इंदौर में आम लोगों ने हमेशा आगे रहकर शहर हित में काम किया है और आज बड़ा गणपति क्षेत्र का दौरा कर लोगों से मुलाकात की है और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. सांसद लालवानी के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता और कवि सत्यनारायण सत्तन, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व पार्षद टीनू जैन, मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा एवं व्यापारीगण तथा वरिष्ठजन शामिल थे.