इंदौर : (गणेश सोनी...✍️) राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच गंजबासौदा इंदौर का कुरवाई ग्रामीण क्षेत्र में नगर अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें राष्ट्रीय संपादक राजकुमार सोनी, राष्ट्रीय संरक्षक गणेश सोनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी, महामंत्री बालमुकुंद सोनी द्वारा कुरवाई नगर अध्यक्ष के रूप में युवा अध्यक्ष सोनी जी चुने गए.
श्री नंदकिशोर पठारी संयोजक, श्री ओमप्रकाश नगर संयोजक, श्री अनिल सोनी संयोजक समस्त समाज बंधुओं के बीच राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मौजूदगी में सभी को नियुक्ति पत्र दिए गए. इस मौके पर सर्वश्री नंदकिशोर सोनी, अनूज सोनी, अशोक कुमार सोनी, इंद्र प्रकाश सोनी, ओम प्रकाश सोनी द्वारा सर्वश्री राष्ट्रीय कार्यकारिणी के संपादक राजकुमार सोनी, राष्ट्रीय संरक्षक गणेश सोनी, अध्यक्ष कैलाश सोनी, महामंत्री बालमुकुंद सोनी का श्रीफल भेंट कर स्वागत, सत्कार किया गया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा सभी नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस मौके पर विदिशा से भी कई समाज बंधु मौजूद थे.