इंदौर. एमवाय अस्पताल में पदस्थ महिला फिजियोथैरेपिस्ट के घर मुंबई के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अधिकारी के नाम का धमकी भरा लेटर आया. आरोप है कि जिन लोगों ने फिजियोथैरेपिस्ट के साथ जालसाजी की यह उनकी हरकत है. इस मामले की शिकायत आला अफसरों से की जा रही है. कनाडिय़ा थाना क्षेत्र स्थित संपत हिल्स में रहने वाली भावना गवाल एमवाय अस्पताल में फिजियोथैरेपिस्ट हैं. भावना गवाल का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले गोविंदसिंह तोमर ने उन्हें और मंगेतर अनीस को झांसे में लेकर करीब 25 लाख रुपए इंवेस्टमेंट के नाम पर ऐंठ लिए. जब उसके घर रुपए मांगने गए तो रुपए देने से साफ इंकार कर दिया और पुलिस थाने जाकर झूठी रिपोर्ट लिखा दी. भावना गवाल ने भी रिपोर्ट लिखाई है, लेकिन कनाडिय़ा पुलिस ने जालसाजी का केस नहीं दर्ज किया और साधारण धाराएं लगा दी. अब भावना गवाल डीआईजी से इस मामले की शिकायत करने जा रही हैं. भावना गवाल का आरोप है कि उनके मंगेतर अनीस के पास गोविंद का रिश्तेदार फोन लगाकर मुंबई के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के नाम से धमकाता है. जब भावना गवाल ने रिपोर्ट लिखाई, उसके बाद घर के दरवाजे पर कोई धमकी भरा लेटर छोड़ गया. लेटर लिखने वाला खुद को दया नायक बता रहा है और कह रहा है कि मेरे मित्र के भाई के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज करवाई उसे निरस्त कराएं नहीं तो कार्यवाही की जाएगी.