एप डाउनलोड करें

श्री श्रीविद्याधाम मंदिर परिसर में भैरवनाथ के जयघोष से गूंजता रहा

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Tue, 08 Dec 2020 12:06 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

21 विद्वानों ने किया पूजन, पांच किलो भांग एवं ढाई किलो सूखे मेवों से सजाया

इंदौर । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर आज भैरव अष्टमी के उपलक्ष्य में सुबह आश्रम परिसर स्थित भैरवनाथ मंदिर पर ब्रह्मलीन स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ द्वारा स्थापित परंपरा के अनुरूप आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में बटुक भैरव का 21 विद्वानों द्वारा षोडषोपचार पूजन कर संध्या को पुष्पबंगला श्रृंगारित किया गया। छप्पन भोग भी समर्पित किये गये। आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा, राजेंद्र महाजन एवं गोपाल मालू ने पालीवाल वाणी को बताया कि संध्या को भैरव अष्टमी पर बटुक भैरव का पुष्प बंगला सजाया गया। पं. सचिन एवं अंकुर व्यास ने करीब 4 घंटे के अथक परिश्रम से पुष्प बंगला सजाया, वहीं बृज शर्मा ने पांच किलो भांग एवं ढाई किलो सूखे मेवों से बटुक भैरव एवं सीतलामाता का श्रृंगार किया। सुबह से भक्तों द्वारा दर्शन एवं पूजन का क्रम शुरू हो गया था। इस मौके पर मां ललिता त्रिपुर सुंदरी का भी मनोहारी श्रृंगार कर महाभोग लगाया गया। महाआरती में आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, राम ऐरन, रमेश पसारी, डॉ. संजय पंडित, चंदन तिवारी, सत्यनारायण शर्मा, रमेशचंद्र राठौर सहित सैंकड़ो भक्तों ने भाग लिया। संध्या को स्वामी गिरिजानंद सरस्वती वेद-वेदांग विद्यापीठ के बटुकों ने भी पूजन-अर्चन किया। संध्या को भैरवनाथ की स्तुति में भजन संध्या भी हुई जिसमें प. विनीत उपाध्याय, हरिओम शर्मा, ललित शर्मा आदि ने मनोहारी भजन प्रस्तुत किए। भक्तों ने नाचते-गाते हुए भगवान भैरवनाथ से विश्व को जल्द से जल्द कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। भैरव अष्टमी के उपलक्ष्य में दिन भर भक्तों द्वारा भी पूजन का क्रम चलता रहा और आश्रम परिसर भैरव बाबा के जयघोष से गूंजता रहा।

पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next