इंदौर :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर पालीवाल धर्मशाला परिसर में विराजमान आराध्य प्रभु श्री चारभुजानाथ जी आज नगर भ्रमण करेंगे. पालीवाल बंधुओं एवं सभी सम्माननीय समाज जनों से अनुरोध है कि अपन सबके आराध्य देव प्रभु श्री चारभुजा नाथ के प्रति अटूट आस्था विश्वास और रजक रोटी देने वाले प्रभु श्री चारभुजा नाथ का डोल ग्यारस के महापर्व पर चारभुजा नाथ मंदिर से भव्य बैंड बाजे, डीजे, भजनों की गाड़ी में भजन मंडली के साथ भवय शोभा यात्रा आज दिनांक 25 सितंबर 2023 सोमवार को शाम 7ः00 बजे आरती पश्चात ठाकुर जी की रेवाड़ी नगर भ्रमण के लिए आप और हम शोभायात्रा में शामिल होंगे.
शोभा यात्रा का मार्ग प्रभु श्री चारभुजा नाथ मंदिर जूना तुकोगंज इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर राजबाडा मां अहिल्या देवी होलकर की प्रतिमा के सामने से भ्रमण करती हुई हरसिद्धि माता मंदिर तक पहुंच कर महाआरती के पश्चात पून : वापसी आराध्य देव प्रभु श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचेंगे. जहां भजन कीर्तन के साथ प्रसाद का वितरण होगा.
शोभायात्रा में अधिक से अधिक समाजजन भक्तगण एवं मातृशक्ति सम्मिलित होकर भगवान के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाएं और अपने समाज की संगठनात्मक एकता का परिचय दें. एवं कल दिनांक 26 सितंबर 2023 मंगलवार को भव्य आरती पश्चात शाम 7ः00 बजे चारभुजानाथ जी की प्रभु प्रसादी सःशुल्क रखी गई है. जो भी भक्त प्रभु प्रसादी में शामिल होना चाहता है, वो समाज की प्रबंध कार्यकारिणी से संपर्क कर सकता हैं. जिसकी सहयोग राशि मात्र ₹120 पर सदस्य रखी गई हैं. कृपया अपना नाम प्रबंधकार्य कार्यकारिणी के क्षेत्रीय सदस्य को दिनांक 24 सितंबर शाम 5ः00 बजे तक नोट करवाने की कृपा करें.
भगवान श्री चारभुजा जी के भोग का प्रसाद ग्रहण करें. उक्त जानकारी अध्यक्ष श्री भुरालाल व्यास, मंत्री श्री विजय जोशी कार्यकारिणी सदस्य श्री शिव पुरोहित (जेतपुरा) तथा प्रबंधक कार्यकारिणी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर ने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की हैं.