एप डाउनलोड करें

INDORE में हार्ट अटैक से मौतों के चौंकाने वाले आंकड़े : पलक झपकते ही मौत : डॉक्टर भी परेशान

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 21 Jan 2023 02:13 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कड़ाके की ठंड के कारण अब तक 500 से ज्यादा लोग हार्टअटैक और ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो चुके हैं और 50 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कुछ इसी प्रकार के आंकड़े इंदौर से भी आने लगे हैं। यहां पिछले ढाई दिन में हार्ट अटैक से 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि इंदौर में ग्वालियर जितनी ठंड नहीं है। 

  • इंदौर में हार्ट अटैक से मरने वालों की लिस्ट

  1. सरोज जैन (75) निवासी गुमाश्ता नगर, बुधवार
  2. दौलतराम मूलचंदानी (65) निवासी लाडकाना नगर, बुधवार
  3. पंकज सुराणा (45) निवासी गुमाश्ता नगर, बुधवार
  4. नीरज जोशी (40), बुधवार
  5. कृष्णादेवी निहलानी (70) निवासी खातीवाला टैंक बुधवार
  6. लखन छाबडा (50) निवासी पलसीकर कॉलोनी बुधवार
  7. कौशल्या देवी बजाज (72) निवासी आनंदा, बिजलपुर गुरुवार
  8. ऋषि नवलानी (23) निवासी सांई कृपा नगर, शुक्रवार
  9. उमेश रहेजा (32) निवासी ट्रेजर फैंटेसी शुक्रवार
  10. दर्शना जैन (55) शुक्रवार
  • कई लोगों का हार्ट फेल हो रहा है, पलक झपकते ही मौत 

पिछले कुछ महीनों में लोगों की अचानक मृत्यु के मामले सामने आए हैं। मौत के बाद डॉक्टर कहते हैं कि हार्ट अटैक आया था जबकि कुछ डॉक्टरों का कहना है कि लोगों के हार्ट फेल हो रहे हैं। इसी के चलते हंसते खेलते लोग अचानक मृत्यु का शिकार हो रहे हैं। इस प्रकार के हार्ट फेल का कारण क्या है और इससे पहले कि सालों में इस तरह की घटनाएं क्यों नहीं हो रही थी, समाचार लिखे जाने तक इस प्रश्न का उत्तर किसी डॉक्टर ने नहीं दिया। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next