एप डाउनलोड करें

राजश्री अपोलो हॉस्पिटल की शर्मनाक हरकत : इंदौर हॉस्पिटल पीड़ित परिवार संघ ने की पीड़ित परिवार की मदद

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Sat, 06 Apr 2024 01:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. राजश्री अपोलो हॉस्पिटल इंदौर की शर्मनाक घटना समाने आने के बाद एक बार फिर इंदौर का नाम कलंकित करने का प्रयास किया गया, समय रहते मददगारों ने मदद कर इंदौर वासियों ने फिर हर काम में नंबर वन बनने में पीछे नहीं हैं. राजश्री अपोलो हॉस्पिटल ने एक पीड़ित परिवार के पिता के शव को 8 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया.

संघ के माध्यम से आज एक पीड़ित परिवार की मदद करने का अवसर प्राप्त हुआ. गरीब परिवार बीमारी के चलते अपने पिताजी को इलाज के लिए राजश्री अपोलो स्कीम नंबर 54 आईसीयू में इलाज भर्ती करा था, कुछ दिनों बाद आज पीड़ित परिवार के पिता जी की मृत्यु सुबह 6ः00 बजे हो जाती हैं. इसके बाद पूरे परिवार पर एक बड़ा आघात हुआ. जब अस्पताल से शव परिवार वाले निवेदन करके मांगते हैं.  

हॉस्पिटल का बिल जो की 16,70,000 रुपए हो चुका था. जिसमें मुख्यमंत्री सहायता लोगों की सहायता वह खुद के पास जमा पूंजी मिलकर 9,42,000 जमा कर चुके थे. बाकी बिल राशि 7,50000 लगभग जिसको लेकर पीड़ित परिवार इतना पैसा जमा करने में असमर्थ थे. परिवार के परिचित भाजपा मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा के शैलेश ढोलवे जी ऋषि मिश्रा जी द्वारा इंदौर हॉस्पिटल पीड़ित परिवार संघ के जीतू जी कुशवाह से संपर्क कर मदद के लिए कहा जाता हैं. 

हमारे द्वारा अस्पताल प्रशासन से चर्चा कर परिवार की आर्थिक स्थिति बताते हुए बिल माफ करने का आग्राह करा गया. पर हॉस्पिटल मैनेजमेंट बिल लेने पर ही अडे हुए थे. जिस पर भारी आक्रोश विवाद के बाद हाईकोर्ट द्वारा आदेश की प्रति दिखाई गई और बताया गया कि हाईकोर्ट ने रुपए के अभाव में शव को रोक नहीं जा सकता बतलाया गया. इसके बाद 7,50000 की छूट पीड़ित परिवार को दिलाई गई और शव परिवार को दिलाया गया. 

पीड़ित परिवार ने इंदौर हॉस्पिटल पीड़ित परिवार संघ के सभी सदस्यों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आप बहुत ही नेक कार्य कर रहे हैं. इसे सतत चालू रखे ताकि और भी गरीबों की मदद हो सके.

यह पुनीत कार्य में बालजीत जी चौहान, कमल सिंह जी जादौन, श्री राजपुत करणी सेना प्रदेश महा मंत्री सन्नी चौहान, शहर उपाध्यक्ष अमित सिंह जादौन, शिब्बू जादौन, ऋषि मिश्रा, मिश्री पहलवान, जीवन सोनवाने, सोनू ठाकुर, कपिल शर्मा आप सभी का सहयोग प्राप्त हुआ.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next