एप डाउनलोड करें

श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर पर समिति की सभा में कई महत्वपूर्ण निर्णय पारित

इंदौर Published by: Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal Updated Mon, 06 Jul 2020 03:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर एम आर 9 रिंग रोड़ चौराहा इंदौर पर पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति की 5 जूलाई 2020 को श्री पुरूषोतम पुरोहित की अध्यक्षता में सभा संपन्न हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय पारित किए गए। जो इस प्रकार है :- (1) प्रतिवर्षानुसार अगले सत्र में निःशुल्क शिक्षण जारी रहेगा। (2) वर्तमान परिस्थितियों में भी स्टाफ को मानदेय जारी रहेगा। (3) वार्षिक साधारण सभा संभवतया 15 अगस्त 2020 को प्रस्तावित है। (4) समाज के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मोहनलाल जी बागोरा (मेरडा) को समिति की मानद सदस्यता प्रदान की गई व उन्हें समिति का मानद कानुनी सलाहकार मनोनित किया गया। स्कुल संचालन में प्राप्त सहयोग रूपये 12000, पुष्पा विष्णु न्यास 5101, श्री सतीश मोहनलाल जी जोशी (धोइंदा) एवं  रूपये 5001 सह सचिव श्री जगदीश जी जोशी (माची की भागल) से प्राप्त हुए। सहयोगकर्त्ताओं का समिति परिवार की ओर से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 5 जूलाई 2020 की बैठक में सर्वश्री पुरूषोत्तम पुरोहित, उपाध्यक्ष प्रतापमल जोशी, उदयशंकर व्यास, सचिव हरलाल पालीवाल, सहसचिव जगदीश जोशी, कोषाध्यक्ष राजेश जोशी, स्कूल प्रशासक श्रीमती भारती जोशी, वरिष्ठ बंशीलाल जोशी, भोलीराम त्रिवेदी, मनीष पुरोहित, सतीश जोशी आदि मौजूद थे।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406...✍️

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next