इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री नारायण जी जोशी (ग्राम. बिजनोल) निज निवास रेवेन्यू नगर, दशहरा मैदान इंदौर, मध्य प्रदेश के सुपूत्र श्री नितेश जोशी दिनांक 11 जुलाई 2025 को दोपहर को बिना बताएं घर से कही चला गया हैं. इस कारण श्री नितेश जोशी से आज दिनांक तक कोई भी परिजन एवं मित्रगण का कोई भी व्यक्तिगत संपर्क नहीं हो पा रहा हैं.
आप सभी से प्रार्थना है कि आप श्री नितेश जोशी को ढुंढ़ने में हमारी मदद करे. आपको अगर श्री नितेश का पता चले तो उससे संपर्क करें और बताएं कि आप जैसा चाहेंगे वैसा ही आगे होगा, आपके लापता होने के कारण आपके पिताजी ने कल से जल भी ग्रहण नहीं किया हैं, आपकी माताजी और पिताजी के साथ आपकी नन्हीं बिटिया आशी जोशी की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही हैं. आप शीघ्र घर लौट आओं... श्री नितेश जोशी के संबंध में आप किसी को भी कोई भी जानकारी होतो कृपया हमें मोबाईल नंबर पर सूचित कर अनुग्रहित करें, आप सबकी बड़ी कृपा होगी.
● नारायण जोशी
M. 9826207014
● उमेश पुरोहित
M. 9893111279
● धर्मेंद्र देवड़ा
M. 9893198735