इंदौर । पालीवाल जय अंबे ग्रुप के पंडित श्री अखिलेश जोशी एवं उमेश पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल जय अंबे ग्रुप इंदौर की ओर से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष पालीवाल समाज भवन, माँ अन्नपूर्णा मंदिर, इमली बाजार इंदौर स्थित विराजमान नागेश्वर महादेव मंदिर पर पूरे सावन महोत्सव पर अभिषेक, अलौकिक श्रृंगार, आरती, प्रसाद वितरण का आयोजन सादगी पूर्ण तरीके से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए शासन की गाइड निर्देशानुसार मनाया गया। इस मौके पर पालीवाल समाजबंधुओं की ओर से भजन कीर्तन-शिव पुराण का पाठ का वाचन भी होता रहा। इस अवसर पर पालीवाल उत्सव कमेठी, पालीवाल नवयुवक मंड़ल एवं पालीवाल समाजबंधुओं के साथ युवा टीम ने समय-समय पर आकर धार्मिक कार्य में तन-मन-धन से सहयोग प्रदान कर आयोजन को सफल मनाया। विशेष रूप से पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी, सचिव श्री राकेश जोशी का सराहनीय योगदान रहा। इस प्रकार पालीवाल जय अंबे ग्रुप द्वारा आयोजित सावन महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पालीवाल जय अंबे ग्रुप साथियों ने इंदौर में अच्छी वर्षो की कामना और देशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हुए माता रानी से दुआ मांगी की देश में चल रहे कोरोना संक्रमित वायरस कोविड-19 का शीघ्र खात्मा होकर देशवासी अमन-चैन की सांस लेकर अपना-अपना व्यापार खुशहाली से करते हुए देश की प्रगति और उन्नति में हर कदम साथ देकर जनता के चेहरे पर मुस्कान फिर से एक बार आ जाए।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-प्रभा जोशी-सुनीता पालीवाल...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406