एप डाउनलोड करें

अयोध्या राम मंदिर के भूमि-पूजन के अवसर पर देशभर में हुई पाठ-पूजा : माधोपुर जिले में भी लोगों में दिखा खुशी का माहौल

राजस्थान Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Thu, 06 Aug 2020 02:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सवाई माधोपुर/गंगापुरसिटी। देश भर और विदेश में कल अयोध्या के राम मंदिर भूमि-पूजन की चर्चा है। सभी जगह लोगों में हर्ष उल्लास देखा जा रहा है। कहीं, पूजा की गई तो कहीं लोग भजन गाकर अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर में साथ दिखे। देश के प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचे।  रामनगरी अयोध्या में यह रामकथा का नया अध्याय है, 492 वर्ष तक चली संघर्ष-कथा का अपना ’उत्तरकांड’ है। अयोध्या में राम मंदिर भूमि-पूजन 5 अगस्त 2020 को हुआ। हालांकि, 4 अगस्त से ही देशवासियों में उत्साह देखने को मिला। कई जगहों से लोग राम मंदिर भूमि-पूजन में दूर से भाग ले रहे थे। सवाई माधोपुर जिले में भी जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान हुए शहर का आसमान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। रात को घर-घर में दीपक जलाए गए। दीपक जलाने में बालक भी पीछे नहीं रहे। उदी मोड़ के मनोरथ सिद्ध बालाजी के हनुमान जी पर गौ सेवा समिति द्वारा आज रात्रि 8ः00 बजे दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए गौ सेवा समिति के अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस अवसर पर मंदिर की विशेष सजावट कर पूजा अर्चना करते हुए सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-सीताराम गर्ग...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next