एप डाउनलोड करें

सत्तन गुरु ने खूब सुनाई भाजपा नेताओं को खरी खरी...कांग्रेस में जो बचे है, वो निष्ठावन लोग बचे

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 18 Jun 2022 06:37 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कांग्रेस में जीतने भी बचे है, वो निःसंदेह देश, समाज और संगठन के प्रति निष्ठावान 

इंदौर : रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कवि श्री सत्यनारायण सत्तन (गुरू) ने भाजपा की ओर संकेत करते हुए आज की खरी...खरी... सुनाई.

सिंधिया परिवार के साथ ही बीजेपी पर जमकर बरसते हुए बोले सत्तन गुरु... अपने मातृ के संगठन को दगा देकर सिंधिया खानदान ने अपनी परंपरा निभाई... आज उनके बेटा, बेटीआज यही लोग राजनीति को कलंकित और दूषित कर रहे है.. सत्तन गुरु ने बेबाकी से भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा..ऐसे लोगों को वोट के लिए अपने दल में शामिल कर राष्ट्रभक्त का खिताब दिया जा रहा हैं... रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर जो सत्य है, वो नित्य है, जो लोग मुखोटा लगा, लगाकर बात करते हैं. आज में एक बात मैं निःसंकोच कहा सकता हुं....कांग्रेस में जीतने भी बचे है, वो ना तो दलबदलु है, ना गद्वार है. वो निःसंदेह देश, समाज और संगठन के प्रति निष्ठावान हैं. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next