एप डाउनलोड करें

किशोर कुमार के जन्मदिवस पर 'सतरंगी किशोर' का आयोजन

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 06 Aug 2022 09:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार के जन्मोत्सव के अवसर पर संगीत कार्यक्रम सतरंगी किशोर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गायकों ने किशोर कुमार के गाये विभिन्न अंदाज वाले गीत पेश किए। कार्यक्रम में गायक किशोर कुमार के परम् अनुआई चिंतन बाकीवाला, शोभा सिसोदिया, डॉली खुराना एवं सुरेंद्र कैथवास ने अपनी प्रस्तुति दी। संगतकार थे हेमेंद्र महावार, विकास जैन, अभिजीत गौर, ऋषि शर्मा एवं वीरेंद्र खुराना।

श्री जैन दिवाकर कॉलेज एवं स्टेट प्रेस क्लब, मप्र द्वारा आयोजित इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे दूरदर्शन के सेवानिवृत्त डायरेक्टर अनिल शर्मा। इस अवसर पर श्री शर्मा ने बताया कि किशोर कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा संघर्ष किया। उनके बड़े भाई दादा मुनि अशोक कुमार चाहते थे कि वे अभिनय करे लेकिन किशोर कुमार की आत्मा गायकी में बसती थी इसलिए वे महान गायक बनकर ही माने। उन्होंने सिद्ध किया कि उपलब्धि पाने के लिए साहस, धैर्य और लगन होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि गायक चिंतन बाकीवाला ने कहा कि यह दुःख का विषय है राज्य सरकार और जिला प्रशासन की पहल के बावजूद खंडवा में स्वर्गीय किशोर कुमार की जन्म और समाधि स्थली पर स्मारक नहीं बन पा रहा है।

उन्होंने बताया कि इंदौर और खंडवा के कलाकारों ने स्मारक बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान आरम्भ किया है। गुरुवार को स्व. किशोर कुमार का जन्मोत्सव मानाने के लिए इंदौर से बड़ी संख्या में कलाकार खंडवा जायेंगे। विशेष अतिथि के रूप में स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल एवं वरिष्ठ पत्रकार रचना जौहरी उपस्थित थे। इस अवसर पर किशोर कुमार पर केन्द्रित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।

श्री जैन दिवाकर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र धाकड़, प्राचार्य अपूर्व त्रिवेदी, प्रशासनिक अधिकारी, मयंक माथुर एवं श्रीमती रेनू झा ने अतिथियों का स्वागत ग्रीन मोमेंटो से किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंशुल जैन एवं सुजाता सिसोदिया ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. दीपाली सुराना ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलेज के स्टूडेंट मौजूद थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next