इंदौर :
इंदौर : सरकारी बैंक कर्मचारी दुष्यंत शर्मा के साथ लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी द्वारा अकारण की गई मारपीट तथा उसके विरुद्ध पड़ोसी द्वारा दिए गए झुठे आवेदन की जांच किए बिना ही एफ आई आर दर्ज करने का विरोध करते हुए सर्व ब्राह्मण युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने कल लसूड़िया थाने पर जमकर हंगामा किया और थाना प्रभारी द्वारा की गई एक तरफा कार्रवाई पर गहरा रोष जताया।
संगठन के अध्यक्ष संदीप जोशी ने डीसीपी अभिषेक आनंद से मांग की है कि थाना प्रभारी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन के दौरान थाना प्रभारी खड़े रहे उनके साथ कार्यकर्ताओं ने तीखी बहस भी की. इस मौके पर संगठन के कई कार्यकर्ताओं ने ब्राह्मण समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार पर भी चिंता जताई. उक्त जानकारी सर्व ब्राह्मण युवा संगठन इंदौर पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष एवं पालीवाल समाज के सक्रिय समाजसेवी श्री सुरज जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.