इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवक श्री योगेन्द्र (बाबू) पिता ब्रह्मलीन भंवरलाल जी जोशी (ग्राम. आमली) का आज दिनांक 25 अप्रैल 2021 को असामयिक दुखद निधन हो गया. आज दिनांक 25 अप्रैल 2021 को मुक्तिघाम पर दाह संस्कार संपन्न होगा. आप सर्वश्री प्रकाशचंद्र जोशी, शंकर जोशी, ईश्वर जोशी, कमलेश जोशी के भाई एवं हरिश जोशी, संजय जोशी के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी पालीवाल समाज की सक्रिय मातृशक्ति श्रीमती दुर्गा व्यास-जावड़ ने पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, संस्था दवे ग्रुप, पालीवाल वाणी, लक्ष्मीनारायण मंडल, श्री सांवरिया रामायण मंडल, पालीवाल बजंरग मंडल, पालीवाल, जय अंबे ग्रुप शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-दुर्गा व्यास-नानालाल जोशी...✍️