सोयत कलां : मेनारिया-नागदा ब्राह्मण समाज बेटमा वाले वरिष्ठ समाजसेवी श्री राम गोपाल जी शर्मा के सुपुत्र एवं श्री राहुल शर्मा निशानियां वाले के पिताजी जुझारू, संघर्षशील, समाजसेवी श्री राधेश्याम जी शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता बेटमा वाले का रात्रि कालीन में असामयिक निधन के समाचार से समाज को गहरा आघात लगा. समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची. जिनका अंतिम संस्कार दिनांक 25 अप्रैल 2021 को प्रातः 9 : 00 बजे सोयत कला जिला आगर मालवा, मध्यप्रदेश में संपन्न. उक्त जानकारी समाजसेविका श्रीमती रीना मोहन व्यास (उज्जैन) ने पालीवाल वाणी को दी.
अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जुझारू, संघर्षशील, समाजसेवी श्री राधेश्याम जी शर्मा के द्वारा विगत कई सालों से सामाजिक, उत्थान, उन्नति और प्रगति के लिए धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन आयोजित कर समाज को मजबुत करने का काम कर रहे थे. अचानक उनके निधन के समाचार सुन कर हर कोई आंचभित है, विकट कोरोना काल में एक सामाजिक कार्यकर्ता को हम सब से दुर कर दिया. असामयिक निधन पर नागदा-मेनारिया समाज और पालीवाल समाज स्तब्ध है, शोकाकुल है. दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार और प्रशसंकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो दिवंगत की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे. उक्त जानकारी समाजसेविका श्रीमती रीना मोहन व्यास (उज्जैन) ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️