इंदौर : श्री अग्रवाल महासभा का दीपावली मिलन महोत्सव मालवा मिल चौराहा स्थित कार्यालय पर उत्साह के साथ मनाया गया। महासभा के समन्वयक संतोष गोयल, अध्यक्ष सतीश गोयल एवं महामंत्री अजय बंसल ने बताया कि इस अवसर पर भगवान श्रीनाथजी का दरबार सजा कर महाआरती की गई.
जिसमें अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंघल, समाजसेवी मनीष जैन, शंकरलाल गोयल, कैलाश गोयल एवं पुष्पा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विभिन्न अग्रवाल-वैश्य संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और एक दूसरे के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की। इस आयोजन में उपस्थित समाजबंधुओं ने किसी भी मांगलिक कार्यक्रम में जूठन नहीं छोड़ने, और प्लास्टिक मुक्त बर्तनों का ही प्रयोग करने संकल्प भी व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित रहीं।