एप डाउनलोड करें

आस्था वृद्धा आश्रम में सुप्रसिद्ध कलाकार श्री प्रभात चैटर्जी का किया गया सम्मान

इंदौर Published by: Anil Bagora...Sunil Paliwal Updated Fri, 01 Jan 2021 12:25 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

 इंदौर (विनोद गोयल...)। आज दोपहर वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर 2020 को “आस्था वृद्धा आश्रम“ में जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संस्था “स्वर आलाप“ के तत्वावधान में शहर के सुप्रसिद्ध संगीतकार श्री प्रभात चैटर्जी (जो कि एक गुमनाम जिंदगी जी रहे थे) का सम्मान किया गया। इस अवसर पर गीत संगीत का एक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें संजय रियाना, सरला मेंघानी और संजय लावरे ने अपनी मधुर आवाज में सभी वृद्धजनों का मनोरंजन किया। जिसकी सभी ने ह््रदय से तारीफ की। उल्लेखनीय है कि श्री प्रभात चटर्जी को कलेक्टर श्री मनीष सिंह की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा आस्था वृद्धा आश्रम में रखा गया है और जिला प्रशासन की अभिरक्षा में इनकी समुचित देखभाल की जा रही है। श्री प्रभात चैटर्जी एक प्रख्यात अकॉर्डियन प्लेयर रहें हैं। बड़ी तादाद में आश्रम के वृद्धजनों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर गीत संगीत का आनंद उठाया। सम्मान के दौरान श्री प्रभात चैटर्जी बहुत भावुक हो गये। अश्रुधारा के बीच उन्होंने अपने संस्मरण और हारमोनियम पर कुछ चुनिंदा धुनें भी सुनाई। आश्रम के श्री डीएम उपाध्याय, श्रीमती मनीषा सोजतिया, श्री पवन चौहान, श्री राजेश मिश्रा, श्री विकास रोकड़े और श्रीमती अलका सैनी ने श्री प्रभात चैटर्जी का भावभीना स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय लावरे द्वारा किया गया। अंत मे सामाजिक न्याय विभाग के श्री शैलेन्द्र सोलंकी और श्री राम मेघानी ने आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी श्री राजेश मिश्रा ने पालीवाल वाणी को दी।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Anil Bagora...Sunil Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next