एप डाउनलोड करें

इंदौर में कृषि विषयों से संबंधित : जी- 20 सम्मेलन की तैयारियां पूर्णता की ओर

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 12 Feb 2023 03:41 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

इंदौर में कृषि विषयों से संबंधित जी- 20 समूह की बैठक 13 से 15 फ़रवरी 2023 के दरमियान होगी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि आयोजन से सभी संबंधित सभी तैयारियां पूर्णता की ओर हैं। अतिथियों के आवास, परिवहन, हेरीटेजटूर और माण्डू भ्रमण की तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई हैं। 

जी- 20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 13 फ़रवरी को इन्दौर आएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर लगभग एक बजे कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे और यहाँ लगने वाली प्रदर्शनी का अन्य अतिथियों के साथ शुभारंभ भी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में मेज़बान भारत के अतिरिक्त इंडोनेशिया, ब्राज़ील अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ़्रान्स, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ़्रीका, टर्की, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। 

इनके अतिरिक्त बांग्लादेश, इजिप्ट मारिशस, नीदरलैंड्स, नाइजीरिया, ओमान सिंगापुर, स्पेन, यूनाइटेड अरब अमीरात और वियतनाम के प्रतिनिधि भी आमंत्रित किए गए हैं।

G-20 में भारत की अध्यक्षता की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” पर आधारित कृषि प्रतिनिधियों की तीन दिवसीय बैठक में समूह देशों के प्रतिनिधि कृषि उत्पादन बढ़ाने, सतत कृषि, एग्रीकल्चर, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, डिजिटलाइजेशन का उपयोग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next