एप डाउनलोड करें

नगर निगम इंदौर के चुनाव के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

इंदौर Published by: paliwalwani.com Updated Wed, 18 Nov 2020 10:12 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने नगर पालिक निगम इंदौर के आगामी सामान्य निर्वाचन-2020 को दृष्टिगत रखते हुये फोटोयुक्त मतदाता सूची 1 जनवरी, 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर पुनरीक्षण कार्य हेतु रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है। जारी आदेशानुसार कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन को नगर निगम इंदौर वार्ड क्रमांक 1 से 14, 15, 16 और 17 के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर श्री रविकुमार सिंह को वार्ड क्रमांक 20 से 34, 36, 18, 19 और 35, डिप्टी कलेक्टर श्री अंशुल खरे को वार्ड क्रमांक 55 से 64, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश राठौर को वार्ड क्रमांक 65 से 73 और 82 से 85 को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री मुनीष सिंह सिकरवार को वार्ड क्रमांक 37 से 54 तथा संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील झा को वार्ड क्रमांक 74 से 81 की मतदाता सूची अद्यतन करने का दायित्व सौंपा गया है। तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर श्री पवन जैन को वार्ड क्रमांक 1 से 36, 65 से 73 और 82 से 85, इसी प्रकार अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा को वार्ड क्रमांक 55 से 64 और 37 से 54 का अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर अभय बेडेकर को वार्ड क्रमांक 74 से 81 का अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next