एप डाउनलोड करें

राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज ने भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर बधाई देते हुए एक दीपक लगाकर कोरोना को हराने का लिया संकल्प

इंदौर Published by: paliwalwani.com Updated Thu, 13 May 2021 11:51 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पं. संजय जोशी और प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री तिवारी ने समस्त प्रदेशवासियों को भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए देशवासियों से अपील की है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से देश और प्रदेश के साथ शहर में इस भयावह बीमारी से जूझ रहा हैं, ऐसे विकट समय में समस्त ब्राह्मण बंधु अपने-अपने घरों पर ही रहकर कर पूजा-पाठ, अर्चना कर शाम के समय भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर एक दीपक लगाकर महोत्सव मनाएं और कोरोना बीमारी खत्म हो इसलिए प्रार्थना जरूर करें. वही देशवासियो ंसे अनुरोध है कि अपने-अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहे...घर से तभी बाहर निकले तब बहुत ही जरूरी कार्य हो.... मास्क का उपयोग जितना संभव सके उतने समय घर पर भी मास्क का उपयोग जरूर कीजिए...एक दुसरे का सहयोग करे...हमारा धेर्य ही कोरोना को हराएगा,, भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सर्वश्री पंडित योगेन्द्र महंत, विधायक संजय शुक्ला, रमेश मेंदोला, ललित मिश्रा,, राकेश जोशी, पवन शर्मा, ललित पालीवाल, बाबु दुबे, संतोष जोशी (संटू), प्रह्लाद जोशी, मोहित पारीक, विष्णु जोशी, अनीता जोशी, सपना व्यास, मीना जोशी, पूनम जोशी, लेखा पालीवाल, हेमलता पुरोहित, योगिता पुरोहित, पिंकी जोशी, रोहित शर्मा, अनील बागोरा, अखिलेश जोशी, अतुल शर्मा, अमित पराशर, अतुल जोशी, विश्वास पांडे, प्रथम जोशी, ध्रुवीक जोशी सहित समस्त राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने देशवासियों को बधाई दी.

पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next