इंदौर :
500 सालों का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है। अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। श्री राम लला के दर्शन के लिए अगर आप भी अयोध्या की यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। इंदौर से अयोध्या तक रेल और सड़क मार्ग से जाया जा सकता है। इंदौर से अयोध्या के लिए अलग-अलग समय पर ट्रेन उपलब्ध है। जिसमें कुछ डायरेक्ट तो कुछ इनडायरेक्ट ट्रेनें शामिल है।
अयोध्या में राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इंदौर से स्पेशल आस्था ट्रेन 10 फरवरी से अयोध्या तक चलेगी। शुक्रवार रात में सोशल मीडिया एक्स पर रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने यह जानकारी पोस्ट की है।
जनवरी से मार्च तक देशभर से अयोध्या के लिए स्पेशल आस्था ट्रेन चलाई जानी है। इंदौर से भी फरवरी में स्पेशल ट्रेन अयोध्या तक चलेगी। हालांकि अब तक इसका रूट तय नहीं हो सका है। रेल राज्य मंत्री के एक्स पर पोस्ट के अनुसार इंदौर के अलावा उधना (सूरत)-अयोध्या, मेहसाणा-सलारपुर, वापी-अयोध्या, वडोदरा-अयोध्या, वलसाड़-अयोध्या के बीच भी अलग-अलग तारीखों से स्पेशल यात्री ट्रेनें चलाई जाएंगी। गौरतलब है कि इंदौर से अयोध्या तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग लगातार की जा रही है। जनप्रतिनिधियों से लेकर कई संगठन सीधी ट्रेन शुरू करने की मांग कर चुके हैं।
सूत्रों को कहना है कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) द्वारा भी आस्था ट्रेन का संचालन किया जा सकता है। आइआरसीटीसी वर्तमान में भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन कर रहा है। इसमें भारत के विभिन्न पर्यटन और धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जा रही है। संभावना है कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की तरह ही आस्था ट्रेन का संचालन किया जा सकता है। वैसे भी जनवरी से मार्च के बीच आस्था स्पेशल ट्रेन का संचालन होना है।
इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार और बुधवार को इंदौर से रवाना होती है। यह ट्रेन इंदौर जंक्शन से दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर रवाना होती है, जो कि 15 घंटे का सफर तय कर अगले दिन सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ पहुंचती है।
सरयू-यमुना एक्सप्रेस-लखनऊ पहुंचने पर एक घंटे के इंतजार के बाद 6 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ से सरयू-यमुना एक्सप्रेस अयोध्या धाम के लिए रवाना होती है, जो कि 8 बजकर 51 मिनट पर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचाती है।
2 घंटे 48 मिनट के इंतजार के बाद 8 बजकर 45 मिनट पर योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा स्पेशल ट्रेन लखनऊ से शुरू होती है जो कि 11 बजकर 33 मिनट पर अयोध्या पहुंचाती है।
गंगा सतलज एक्सप्रेस लखनऊ से साढ़े 10 बजे रवाना होती है जो कि 1 बजकर 47 मिनट पर अयोध्या पहुंचती है।
रेल मार्ग के अलावा लखनऊ से सड़क मार्ग से भी अयोध्या पहुंचा जा सकता। सड़क मार्ग से यह सफल करीब 3 घंटे का है।
काशी-महाकाल एक्सप्रेस इंदौर से बुधवार और शुक्रवार को रवाना होती है, जो कि कानपुर पहुंचती है। कानपुर से ट्रेन अथवा सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचा जा सकता है।
काशी महाकाल एक्सप्रेस इंदौर से सुबह सवा 10 बजे कानपुर के लिए रवाना होती है, तो कि 12 घंटे का सफर तय कर रात 10 बजकर 45 मिनट पर कानपुर पहुंचाती है।
कानपुर पहुंचने के 45 मिनट बाद यहां से साबरमती एक्सप्रेस अयोध्या के लिए रवाना होती है, जो कि 5 घंटे का सफर तय कर अयोध्या धाम पहुंचाती है।
इंदौर से सड़क अथवा रेल मार्ग के जरिए उज्जैन पहुंचकर भी अयोध्या के लिए ट्रेन मिल सकती है।
मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4 बजकर 5 मिनट पर उज्जैन पहुंचती है। यह ट्रेन अगले दिन शाम 5 बजकर 6 मिनट पर अयोध्या पहुंचती है। इसके अलावा यह ट्रेन दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर रतलाम से भी रवाना होती है। यहां से भी अयोध्या पहुंचा जा सकता है।
इंदौर से अन्य इनडायरेक्ट ट्रेनें भी है, जिसके जरिए अयोध्या पहुंचा जा सकता है। जिसकी विस्तृत जानकारी रेलवे विभाग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
फिलहाल इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध नहीं है। हालांकि हवाई मार्ग जरिए इंदौर से कानपुर अथवा लखनऊ पहुंचकर वहां से सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचा जा सकता है। इंदौर से अलग-अलग ट्रैवल एजेंसी की बसों के जरिए सड़क मार्ग से भी अयोध्या पहुंचा जा सकता है।