एप डाउनलोड करें

विधानसभा क्षेत्र 2 वार्ड 33 में किया जनसंपर्क : भारतीय जनता पार्टी वादे नहीं विकास करती है-रमेश मेंदोला

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Tue, 31 Oct 2023 08:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भाजपा ने शहर के सबसे पिछड़े एवं मिल एरिया कहे जाने वाले क्षेत्र को सबसे विकसित क्षेत्र बनाया

इंदौर :

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला जी ने वार्ड क्रमांक 33 में कबीट खेड़ी हनुमान मंदिर में संकट मोचन हनुमान एवं भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर विजय श्री का आशीर्वाद  लिया और आज के महा जनजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया. जनसंपर्क के दौरान अपने लाड़ले नेता के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान सभी कार्यकर्ता एक स्वर में अपने प्रत्याशी रमेश मेंदोला को रिकार्ड मतों से विजय श्री दिलाने की अपील करते हुए जनता का आशीर्वाद मांग रहे है.

क्षेत्रवासियों ने आतिशबाजी एवं पुष्पवर्षा कर किया भव्य स्वागत

जनसंपर्क के दौरान समस्त क्षेत्रवासियों ने भी अपने लाड़ले प्रत्याशी का आतिशबाजी एवं पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया. क्षेत्र की माता एवं बहने अपने घरों के बाहर आरती की थाली सजाकर स्वागत में खड़ी हो गई थी. जैसे ही मेंदोला उनके द्वार पर जीत का आशीर्वाद लेने पहुंचते तब सभी माता बहनों ने उनकी आरती उतारकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया. अपने लाड़ले नेता को अपने द्वार पर पाकर कई बुजुर्ग माताएं तो अपने बेटे को दुलार करने लग जाती और उनके सर पर हाथ रखकर विजयश्री का आशीर्वाद देती.

जनसंपर्क के दौरान माता बहनों ने अपने लाडले भाई एवं बेटे की आरती उतार कर भव्य स्वागत किया, तो वही बुजुर्गों ने भी अपना स्नेह भरा हाथ सर पर रखकर विजयश्री का आशीर्वाद दिया.

कांग्रेस सिर्फ विकास के वादे करती और भाजपा विकास करके दिखाती है

मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेंदोला ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार के  नेतृत्व में क्षेत्र में कई अद्भुत विकास कार्य हुए. मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमने क्षेत्र की कई अवैध कॉलोनियो को वैध करवाया है. कांग्रेस की सरकार में कई अवैध कॉलोनी को तोड़ने के नोटिस जारी कर लोगों को बेघर करने का फरमान जारी कर दिया था. लेकिन हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने उन्हें वैध-घोषित कर उन्हें बड़ा उपहार दिया.

हर घर नल से जल पहुंचने का कार्य भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हमने किया है. कांग्रेस के शासन में सड़कों में गड्ढे होते थे या गढ़ों में सड़के होती थी लेकिन भाजपा की सरकार ने गुणवत्ता युक्त सड़के बनवाई है, हमारे विधानसभा क्षेत्र में शहर के सबसे बड़े अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, होटल और शॉपिंग मॉल है. बाहर के किसी भी व्यक्ति को अगर किसी बड़े होटल में ठहरना हो तो उसे हमारे क्षेत्र मे ही आना पड़ता है. शहर के किसी व्यक्ति को अगर किसी बड़े मॉल से शॉपिंग करना है तो वह हमारे क्षेत्र में आता है.

 कमलनाथ और दिग्विजय के क्षेत्र से ज्यादा विकास इंदौर विधानसभा क्षेत्र दो में हुआ

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के क्षेत्र में जितने विकास कार्य नहीं हुए उसे कई गुना ज्यादा विकास कार्य हमारे विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं. कांग्रेस के लोग सिर्फ विकास की बाते बातें करते रहती है, लेकिन भाजपा ने काम करके दिखाया है. इस क्षेत्र में हमने 200 करोड़ की लागत से एशिया का सबसे बड़ा ट्रीटमेंट प्लांट है. जिस तरह ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की गंदगी का शोधन किया जाता है और उपयोगी बनाया जाता है. उसी तरह से आपको भी मतदान रूपी प्लांट के द्वारा क्षेत्र को कांग्रेस मुक्त बनाकर गंदगी दूर करना है, पिछड़े और मिल क्षेत्र को हमने विकास में नंबर वन बनाया है. 

इस अवसर पर सुधीर कोल्हे जी, MIC सदस्य राजेंद्र राठौर ज़ी, पार्षद मनोज मिश्रा जी, अशोक खंडेलवाल जी, राजू सिंह चौहान जी, सुरजीत वालिया जी,  चेतन मुकाती जी, कन्हैया पाल जी, रोहित चौधरी जी, अनिल  सेन जी, जीतू मंडवाल जी, संजय चौहान जी, लाहिया जी, ममता पांचाल जी, रानी उपाध्याय जी, नीतू सिंह जी, संतोष मौर्य जी, गीता शुक्ला जी, सुमन शर्मा जी, पूजा शर्मा जी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next