अनिल बागोरा, पुलकित पुरोहित
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के दबंग, ऊर्जावान सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री रमेश चंद्र जी पुरोहित (RTOवाले) एवं मातृशक्ति ब्रह्मलीन श्रीमती पुष्पा जी पुरोहित (ग्राम. बड़ा भाणुजा) की सुपौत्री, श्री ललित जी पुरोहित ब्रह्मलीन श्रीमती रेखा जी पुरोहित की सुपुत्री कुमारी प्रियल पुरोहित ने श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव हायर. से. स्कूल पर आयोजित दिनांक 28 से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित 10 मी. ओपन साइट राइफल शूटिंग इंटर स्कूल कंपटीशन में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त करने में सफलता हासिल की.
आज बेटियां, बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं, इसलिए हमें बेटे व बेटी में कोई अंतर नहीं करना चाहिए. इस बात को ध्यान में रखते हुए...सही दिशा...सही सोच...नई ऊंचाई तक पहुंचाने वाली हमारी बेटी कुमारी प्रियल पुरोहित ने सपनों को साकार कर दिया. इस छोटी सी नन्हीं परि ने नई ऊंचाई को छूने का कारनामा कर दिखाया. आज हमें हमारी बेटियों पर गर्व है, और गौरवान्वित हो रहा है, पालीवाल समाज.
कुमारी प्रियल पुरोहित को पालीवाल वाणी, पालीवाल गौरव, पालीवाल किरण, पालीवाल सखी, पालीवाल न्यू, इंदौर मेरी पहचान, संस्था ब्राह्मण परिवार, लक्ष्मीनारायण मंडल, संस्था दवे ग्रुप, सांवरिया रामयण मंडल, श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम गौरवान्वित हो रहे हैं, हमारी बेटियां समाज को नई ऊंचाईयां पर पहुंचा रहीं हैं.