एप डाउनलोड करें

गौरव दिवस 2022 : पुराने बाजार बताएंगे अपना गौरवशाली इतिहास

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Wed, 25 May 2022 12:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  • विशेष साज-सज्जा के साथ ही ग्राहकों का करेंगे पेय पदार्थों से स्वागत

इंदौर : गौरव दिवस के संबंध में आज कलेक्टर कार्यालय में शहर के मध्य में स्थित पुराने बाजारों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, पूर्व विधायक श्री गोपी नेमा सहित शितलामाता बाजार, मरोठिया बाजार, बोहरा बाजार, पिपली बाजार, सांठा बाजार आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि गौरव दिवस के आयोजन के तहत इन पुराने बाजारों में विशेष साज-सज्जा की जायेगी। ग्राहकों का स्वागत मिश्री, चॉकलेट, केरी का पना, जल जीरा, ठंडाई आदि से किया जायेगा। शितलामाता बाजार में वस्त्रों के माध्यम से अलग-अलग कलर थीम पर सजावट की जायेगी। इन संगठनों ने अपने-अपने स्तर पर अधिकतम दस प्रतिशत तक का डिस्काउंट देने का निर्णय भी लिया। विभिन्न पुराने बजारों के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे अपने गौरवशाली इतिहास को बताने के लिये चित्र प्रदर्शनी भी लगायेंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next