अनिल पुरोहित
इंदौर. हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे, युवा सेना प्रमुख आदित्य साहेब ठाकरे, व राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार शिवसेना मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख सुनिल जी शर्मा की सहमति से शिवसेना कार्यकारी राज्यप्रमुख, आईटी सेल राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ द्वारा परमजीत सिंह मेकन को शिवसेना मध्यप्रदेश उपराज्यप्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया हैं.
शिवसेना मध्य प्रदेश परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं व आपसे अपेक्षा करती है आप धर्महित में राष्ट्रहित में समाज व संगठन हित में कार्य करने के लिये सदैव तत्पर व अग्रणी रहेंगे.
indoremeripehchan.in