इंदौर : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तिथि थी। आज इंदौर जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 58 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। इसी तरह जनपद पंचायत सदस्य के लिए 208 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुनीष सिंह सिकरवार ने बताया कि इंदौर जिले में इसे मिलाकर जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 78 तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिए कुल 380 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं। श्री सिन्हा ने बताया कि पंच और सरपंच पदों के लिए दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों की जानकारी संकलित करने का कार्य जारी है। देर रात तक संपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है।