इंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के पदाधिकारी एवं प्रबंध कार्यकारिणी एवं वरिष्ठ समाजसेवियों के मार्गदर्शन में पालीवाल नवयुवक मंडल 24 श्रेणी इंदौर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ी का सम्मान समारोह दिनांक 18 दिसंबर 2022 रविवार को श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज भवन (माँ अन्नपूर्णा माता मंदिर) राजबाड़ा स्थित 152 इमली बाजार इंदौर पर आयोजित किया जा रहा हैं.
श्री पालीवाल नवयुवक मंडल 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री रोहित पालीवाल, सचिव श्री आशीष जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि समाज अध्यक्ष श्री राकेश जोशी एवं सचिव श्री ललित पुरोहित सहित पदाधिकारी एवं प्रबंध कार्यकारिणी, पालीवाल नवयुवक मंडल, वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री संतोष जोशी, पंडित भरत जोशी (भानु), श्री राजेंद्र पालीवाल की मौजूदगी में निर्णय लिया गया कि पालीवाल समाज को गौरवान्वित करने वाले होनहार प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं एवं खिलाड़ीयों को वर्ष 2021-22 में विशेष योग्यता रखने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाए. इसी कड़ी में श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के समस्त पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में नवयुवक मंडल 24 श्रेणी इंदौर के नेतृत्व में दिनांक 18 दिसंबर 2022, रविवार को प्रात : 10. 00 बजे से सम्मान समारोह का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम को लेकर अंतिम तैयारियां जोरों से चल रही हैं.
आगे बताया कि आयोजन की जानकरी हेतु निमंत्रण पत्र समाजबंधुओं के घर-घर पहुंचने की व्यवस्था की जा रही हैं. और आयोजन में गौरवान्वित करने वाले छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ीयों का प्रविष्ठीयां जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 5 दिसंबर 2022 के पूर्व समाज भवन में जमा कराएं बाद में आने वाली प्रविष्ठीयां पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.
समाज को गौरवान्वित करने वाले छात्र/छात्राएं जिन्होने वर्ष 2021-2022 मे कक्षा प्रथम से बारहवीं एवं महाविद्यालय (कॉलेज) में 75 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किये हैं. ऐसे सभी छात्र/छात्राओं के साथ ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिन्होने किसी भी खेल में विद्यालय एवं विश्वविद्यालय, प्रदेश स्तर या राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की हैं, ऐसे समस्त खिलाड़ीयों का भी सम्मान होगा.