एप डाउनलोड करें

पालीवाल वाणी मातृशक्ति प्रतियोगिता 2025 : जले दीप फैले उजास, मेरी रंगोली सबसे खास

इंदौर Published by: संगीता पालीवाल, संगीता जोशी Updated Sun, 19 Oct 2025 11:11 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

संगीता पालीवाल, संगीता जोशी

इंदौर. पालीवाल वाणी मातृशक्ति समुह की समाजसेविका श्रीमती संगीता पालीवाल, श्रीमती संगीता जोशी, श्रीमती रेखा महेश जोशी (आमली) ने संयुक्त रूप से बताया कि पालीवाल समाज और मेनारिया समाज, नागदा समाज की मातृशक्ति एवं बालिकओं को सांस्कृतिक सरोकार से जोड़ने ओर उन्हें प्रोत्साहित करने के उदे्श्य से दीप महोत्सव पर आपके द्वार बनी रंगोली के साथ सेल्फी फोटो खींचो...ओर अपने नाम और पता, मोबाईल नंबर लिखकर हमें भेंज दिजिए.  

जले दीप फैले उजास, मेरी रंगोली सबसे खास में भाग लिजिए...

रंगोली प्रतियोगिता में पालीवाल समाज, मेनारिया समाज और नागदा ब्राह्मण समाज की मातृशक्ति की इंट्री ही मान्य होगी. आपके द्वार पर बनी रंगोली के साथ अपना फोटो खीचों प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रथम पुरूस्कार 2100 रूपए, द्वितीय पुरूस्कार 1100 रूपए, तृतीय पुरूस्कार 700 रूपए के साथ अतिरिक्त 10 पुरूस्कार जीतने का सुनहरा अवसर सिर्फ आपके लिए...!

आप सबको अत्यंत्र हर्ष के साथ सुचित करते हुए खुशी हो रही है कि आपके माध्यम से पालीवाल वाणी समूह हमेशा से अनुठी पहल करने के लिए समाज में अपनी अलग पहचान स्थापित कर चुका हैं. श्रेष्ठ रंगोली भेजने वाले को 1000 रूपए ओर स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) के साथ आकर्षक रंगीन प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. 

सूचना : यह रंगोली प्रतियोगिता दिनांक 20 अक्टूबर 2025 सोमवार के लिए ही विशेष है, प्रतियोगिता का परिणाम भी अतिशीघ्र घोषित करते हुए विजेताओं को नगद राशि गुगल पे के माध्यम से भेंजी जाएगी. 

आपके द्वार बनी रंगोली के साथ साफ सेल्फी फोटो खींचो...ओर अपने नाम और पता, मोबाईल नंबर के साथ हमारे मोबाईल नंबर संवाद पर 9977952406 हमें भेंज दिजिए...  

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो : संगीता पालीवाल, संगीता जोशी...✍️

● दीप महोत्सव पर्व पर पालीवाल वाणी मातृशक्ति एवं पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं...,

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next