एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज की मातृशक्तियों ने प्रथम बार टिफिन पार्टी का लुत्फ लिया

इंदौर Published by: Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal... ✍️ Updated Mon, 18 Feb 2019 07:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी महिला मंड़ल अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा भूरालाल जी जोशी एवं प्रभावती जोशी, उषा शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर की मातृशक्तियों ने प्रथम बार गृह कार्य में व्यस्त होने के बाद भी समय निकालकर नेहरू पार्क इंदौर में जमकर टिफिन पार्टी पिकनिक की मस्ती कर लुत्फ उठाया। नेहरू पार्क में पिकनिक के बाद अनेकों खेल का आनंद लिया।

पिकनिक मनाने में पालीवाल महिला अध्यक्ष श्रीमती पूष्पा जोशी, उषा शर्मा, पार्वती दवे, प्रभावती जोशी, माणक जोशी, नर्मदा जोशी, दमयंती दवे, विद्या बागोरा, कीर्ति जोशी, गायत्री जोशी, कीर्ति पालीवाल, द्रोपती जोशी, वंदना जोशी, संगीता जोशी, टीना व्यास, गीता बागोरा, कुसुम जोशी, योगीता पुरोहित, विद्या मेहता, सपना पुरोहित, हेमा दवे, ज्योति दवे, दिव्यांशी जोशी, हेमा पुरोहित, लीला दवे, पूनम बागोरा, भावना जोशी, रमा मेहता, धापू जोशी, शारदा जोशी, कैलाश मेहता, निशा पालीवाल, शंकुतला जोशी, विकास व्यास आदि मातृशक्तियों ने खुब आनंद किए। समाज अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जोशी एवं प्रभावती जोशी ने कहा कि अतिशीघ्र आगामी माह में भव्य टिफिन पार्टी में तीनों श्रेणीयों की मातृशक्ति शामिल होकर अपनी एकता का परिचय देते हुए दिखाई देगी, वही सामाजिक विचार-विमर्श करके रूढ़ीवादी परंपरा को समाप्त करने का प्रयास करेंगे।

● तुलसी के पौधे वितरण किए

संगीता जोशी एवं वंदना जोशी ने तुलसी के पौधे का वितरण किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में तुलसी जैसे पौधों की मौजूदगी पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक हैं। उन्होंने कहा कि तुलसी का पौधा धार्मिक दृष्टिकोण से भी पूजनीय है। उन्होंने महिलाओं को तुलसी पौधा लगाने और वितरित करने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर विद्या मेहता, सपना पुरोहित, हेमा दवे, ज्योति दवे, दिव्यांशी जोशी, टीना व्यास, दमयंती दवे ने सहयोग किया। इस अवसर पर समाज की कई मातृशक्ति मौजूद थी। सभी मौजूद मातृशक्ति ने तुलसी का पौधा वितरित करने की अच्छी पहल की खुब तारीफ की।

● विभिन्न खेलो का आनंद लिया

विद्या बागोरा, माणक जोशी ने विभिन्न खेल-खिलाकर मातृशक्तियों के चेहरे पर मुस्कान बिखर दी। इस मौके पर पुरस्कार वितरण भी हुआ।

● इनका कहना...खुब मजा आया...बचपन के दिन याद आए

मातृशक्तियों ने अपने-अपने घरों से अलग-अलग व्यंजन का टिफिन लाकर पिकनिक पार्टी अन्य मौजूद लोगों के बीच आर्कषण का केंद्र रही। विद्या बागोरा, कीर्ति पालीवाल, नर्मदा जोशी, लीला दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि छुट्टी के दिन नेहरू पार्क में अनेकों लोग घूमने आते है। लेकिन नई पीढ़ी में घर से टिफिन लाकर आपस मे मिल बांट्कर खाते देखकर बचपन के दिन याद आ गए। रमा मेहता, गीता बागोरा, पूनम बागोरा ने कहा कि आज एकल परिवार के दौर में तीनों समाज की मातृशक्तियों ने टिफिन पार्टी साझा करके भोजन प्रसादी का खुब लुत्फ उठाया जो बहुत कम देखने मिलता है।

● मातृशक्ति का जागृत होना-शुभ संकेत

मातृशक्ति भी समाज में अपनी भागीदारी निर्वाह करने के लिए आतुर नजर आई। धीरे-धीरे समाज की हवा पहचान रही है। काफी वर्षों से पुरूष प्रधान समाज में मातृशक्तियों को घर गृहस्थी तक ही सीमित कर रखा था। जिसका बीड़ा पूर्व समाज अध्यक्ष श्रीमती कमला पति उदयलाल व्यास ने समाज में सामाजिक कार्य खुब किए...लेकिन समय के अभाव में धीमें हो गए...फिर अचानक मातृशक्ति एकत्रित होने लगी ओर उन्होंने समाज में अपनी आवाज बुलंद करना शुरू की...धीरे-धीरे काफिला बढ़ता गया और आज तीनों श्रेणी (पालीवाल, मेनारिया समाज) में मातृशक्तियों की आवाज सुनाई दे रही है। काश काफी समय पहले ऐसे विभिन्न आयोजन होने लगते तो समाज में नई कांति आती...लेकिन कहते है कि जब जागो...तब सबेरा की तर्ज पर मातृशक्ति का जागृत होना-पालीवाल-मेनारिया ब्राह्मण के लिए शुभ संकेत है।


पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next