● अनिल बागोरा, कैलाश दवे
इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समस्त रजिस्टर सदस्यों से निवेदन है कि समाज द्वारा गांव वाइज जनगणना 2024 प्रारंभ की जा चुकी हैं. जिसके लिए ग्राम वाइज महानुभावों को द्वारा कार्य जोरों से किया जा रहा हैं.
आप सभी पंजीकृत समाजजनों से निवेदन है कि आपके द्वार आपके घर आने वाले समाज के कार्यकर्ताओं को अपना अमुल्य सहयोग प्रदान करें. साथी समाज के ऐसे युवक/युवतियों का बायोडाटा, जो विवाह योग्य है. आपके निवास पर आने वाले सदस्यों के साथ दिए गए फार्म भरकर सदस्यों को देने का कष्ट करें. ताकि आज के समय में हमारे समाज युवक/युवतियों के रिश्ते तय करने में जो कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है, उसे बचा जा सके जो हम सबके लिए सुविधाजनक रहेगा.
जनगणना 2024 बायोडाटा एवम विवाह योग्य युवक/युवतियों की अधिकतम जानकारी प्राप्त होने पर आगामी समय पर अतिशीघ्र ही एक परिचय सम्मेलन भी कराने का प्रयास किया जाएगा.
पालीवाल समाज का अनिवार्य डाटा तैयार करने आप सभी समाज के महानुभावों का अमुल्य, महत्वपूर्ण सहयोग अति आवश्यक हैं. आपका सहयोग हमारे लिए इस पुनित कार्य के लिए अति महत्वपूर्ण साबित होगा. साथ ही साथ संस्था के सदस्यों का परिचय पत्र (आईडी कार्ड) समाज द्वारा निःशुल्क, शिव स्टूडियो इंदौर के सौजन्य से बनाया जा रहा हैं.
आप सभी समाज सदस्यों से निवेदन है कि प्रतिदिन दोपहर 12ः00 बजे से शाम 8ः00 बजे तक शिव स्टूडियो जूनी कसेरा बाखल, इंदौर, मध्य प्रदेश में जाकर आवेदन में अपना परिचय पत्र को भरकर फोटो खिंचवाकर सहयोग प्रदान करें.
फोटो वाली वोटर लिस्ट बनाई जा सके. जिसमें हमारे बुजुर्गों को जो धूप में खड़ा होकर अपना मतअधिकार का प्रयोग करने में असुविधा हुई थी. उससे बचा जा सके. और सभी को परिचय पत्र व्यक्तिगत रूप से निःशुल्क दिया जाएगा. जो आपकी व्यक्तिगत पहचान का एक आधार कार्ड जैसा परिचय पत्र अपने पास रहेगा जो कहीं भी बाहर आने/जाने पर आवश्यक दस्तावेज के रूप में आपका परिचय कार्ड के स्वरूप में काम आ सकता हैं.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के पंजीकृत सदस्यों के अलावा इंदौर में निवास कर रहे हैं, जो सदस्य पंजीकृत नहीं है, लेकिन वो भी समाज के अभिन्न अंग है, आप भी जनगणना 2024 में अपना नाम दर्ज कराकर सहयोग प्रदान किजिए. ताकि भविष्य में समाज के होने वाले विभिन्न आयोजन में आपको सादर आमंत्रित कर हम गौरवान्वित महशूस करेंगे. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के रजिस्टर सदस्य नहीं है, वो भी समाज कार्यलाय में पधारकर फार्म भरकर समाज को सहयोग प्रदान करें.
समाज के ऊर्जावान कार्यकर्ता...आपके द्वार आ रहे है,...उनको अपने परिवार वाली जानकारी फार्म भरकर अपना सहयोग प्रदान करते हुए...अपने-अपने गांव की जनगणना 2024 में सम्मिलित हो ऐसा प्रयास सतत् किया जा रहा है, आप भी अपनी जिम्मेदारी समझकर अपना सहयोग प्रदान करें.
अगर किसी कारणवंश अधिकृत कार्यकर्ता आपके पास नहीं पहुंचा है, तो आपसे निवेदन है कि पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर धर्मशाला (श्री चारभुजानाथ मंदिर) 42, जूना तुकोगंज इंदौर, मध्य प्रदेश पर शाम 4.00 से 6.00 बजे के बीच आकर अधिकृत फार्म जमा करा सकते हैं. अधिकत जानकारी के लिए समाज सचिव श्री विजय शंकर जोशी मोबाईल संवाद 9826653472 एवं कोषमंत्री श्री शिवलाल पुरोहित मोबाईल संवाद 9425458863 पर संपर्क कर सकते हैं.
पालीवाल समाज इंदौर की सार्थक पहल सर्वश्री समाज अध्यक्ष भूरालाल व्यास, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बागोरा, सचिव विजय शंकर जोशी, सह सचिव मदन बागोरा, कोषमंत्री शिवलाल पुरोहित, भंडार मंत्री धर्मनारायण पुरोहित, भवन मंत्री जितेन्द्र जोशी, उत्सव मंत्री पुरूषोत्तम बागोरा, शिक्षामंत्री रेवाशंकर पुरोहित एव प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री अंबालाल जोशी, जमनालाल व्यास, जीवराज पालीवाल, रमेश दवे, प्रमोद दवे, मुकेश बागोरा, राहुल पुरोहित, ओम प्रकाश जोशी, ओमप्रकाश दवे, मुकेश व्यास, कृष्णकांत जोशी सहित समाज के समाजसेवियों का अति महत्वपूर्ण सहयोग समय-समय पर मिल रहा हैं. अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों सहित प्रबंधकार्यकारिणी सदस्यों ने समाज के पंजीकृत समाजजनों से अपील की है कि समाज द्वारा कराई जा रही गांव वाइज जनगणना 2024 बायोडाटा एवं विवाह योग्य युवक/युवतियों का फार्म भरकर अधिकृत कार्यकर्ता को शीघ्र भरकर प्रदान करें.