एप डाउनलोड करें

Paliwal News : हिमाचल प्रदेश में कुराश राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुमारी मानसी जोशी का शानदार प्रदर्शन

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Mon, 14 Oct 2024 08:20 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

महेश जोशी-कैलाश दवे

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के उत्कृष्ट खिलाड़ी श्री महेश पुरोहित कुराश और जूडो के प्रशिक्षण और मार्गदर्शन नेतृत्व में कुमारी मानसी धीरज जोशी ने मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए हिमाचल प्रदेश (नूरपुर) 1 से 3 अक्टूबर 2024 को आयोजित कुराश राष्ट्रीय प्रतियोगिता में (कांस्य पदक) जीता देहरादून (राष्ट्रीय) 4 से 6 अक्टूबर 2024 में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता स्पर्धा में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए बेल्ट कुश्ती, रजत पदक, मास कुश्ती-स्वर्ण पदक जीतकर सबका मनमोह लिया.

श्रीराम जिम के संचालक श्री दिनेश पालीवाल, सचिव इंदौर मध्य प्रदेश एसोसिएशन पावर लिफ्टिंग श्री धर्मेंद्र पालीवाल, श्रीराम जिम कौशल्या पुरी खजराना विकास जोशी, श्रीराम जिम खजराना, पालीवाल गौरव के संपादक श्री सुरेश दवे के मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त होने से कुराश जूडो के कोच श्री महेश पुरोहित पारसी मोहल्ला के मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से कुमारी मानसी पिता धीरज जोशी (ग्राम. साकरोदा) कुराश और जूडो में खेले गए राष्टीय लेवल चैंपियनशिप में योग 3 मेडल पदक (स्वर्ण मेडल+रजत पदक+कांस्य पदक) प्राप्त किया. इस उपलब्धि पर कुमारी मानसी पिता धीरज जोशी को सर्वश्री पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, संस्था दवे ग्रुप, मामादेव जिर्णोद्ववार भक्त मंड़ल, श्री चारभुजानाथ भक्त मंड़ल, श्री चारभुजा सेवा मंड़ल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, संस्थ ब्राह्मण परिवार, श्री चारभुजा मित्र मंड़ल, मेनारिया महिला मंड़ल, पालीवाल समाज रामायण मंड़ल, श्री रामायण शिव भक्त मंड़ल सहित अनेक संगठनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next