एप डाउनलोड करें

पालीवाल गौरव : इंदौर के श्री प्रखर जोशी ने तीन पदक के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का मिला खिताब

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Mon, 27 Jun 2022 02:39 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : मध्य प्रदेश इंदौर शहर माँ अहिल्या की नगरी में निवास करने वाले श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के श्री कैलाश जोशी के सुपूत्र श्री प्रखर जोशी ने अपनी कुशलता से सर्वश्रेष्ठ का प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन पदक जीतने का रिकार्ड स्थापित किया साथ ही सर्वश्रेष्ठ खिताब अपने नाम किया. 

राजकोट में आयोजित 38 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय गोताखोरी प्रतियोगिता में श्री प्रखर कैलाश जोशी ने दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ 38 सब जूनियर राष्ट्रीय गोताखोरी प्रतियोगिता में सर्वोत्तम खिलाड़ी का खिताब भी अपने नाम किया.

श्री प्रखर जोशी के प्रदर्शन पर एक नजर... 

  • प्रथम दिवस 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड श्रेणी में 379 अंको के साथ स्वर्ण पदक 
  • द्वितीय दिवस दिन 1 मीटर स्प्रिंगबोर्ड श्रेणी में 342.65 अंको के साथ स्वर्ण पदक 
  • तृतीय दिवस 10 मीटर हाई बोर्ड श्रेणी में 276.90 अंको के साथ कांस्य पदक 

इसी के साथ प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब भी अपने नाम कर समूचे देश और सेना के सुप्रशिक्षित खिलाड़ियों के सामने मध्य प्रदेश, इंदौर और अपने परिवार को गौरवान्वित किया. श्री प्रखर जोशी के उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय गोताखोरी के राष्ट्रीय कोच श्री रमेश व्यास जी की कड़ी मेहनत, लगनशीलता और उनके ज्ञान तथा आशीर्वाद को जाता हैं.

श्री प्रखर जोशी के दादा श्री मोहनलाल जोशी, नाना श्री रेवाशंकर पुरोहित, काका श्री मनीष जोशी, पिता श्री कैलाश जोशी, पालीवाल समाज कार्यकारिणी, मां शक्ति सेवा मंडल, पालीवाल समाज बजरंग मंडल, पालीवाल समाज रामायण मंडल, जय मेवाड़ रामायण मंडल और प्रियजनों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और कोच श्री रमेश व्यास जी को धन्यवाद दिया. उक्त जानकारी श्री मनीष जोशी (काका) ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next