इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा सेवाभावी श्री शुभम पिता ब्रह्मलीन इंद्रलाल जी व्यास (ग्राम. मांड का खेड़ा) को सम्मानित करते हुए संपादक संघ मध्य प्रदेश संघ (रजि.) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी, पत्रकार श्री चंपालाल गुर्जर ने कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया.
उक्त सम्मान संपादक संघ का विशेष कार्यक्रम 27 जुलाई 2025 को होटल अरिहंत में आयोजित किया गया था. जिसमें श्री शुभम व्यास जी को कार्यकारिण समिति का सदस्य मनोनीत करते हुए सम्मानित किया गया.
श्री शुभम व्यास को कार्यकारिणी समिति का सदस्य मनोनित होने पर पालीवाल समाज में हर्ष की लहर छा गई. वहीं श्री शुभम व्यास ने संपादक संघ मध्य प्रदेश संघ (रजि.) के सभी वरिष्ठ पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि में हमेशा सत्य, कर्तव्यनिष्ठा से सौंपे गए सभी सामाजिक दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लेता हुं, मुझ पर जो विश्वास जताया में हमेशा की तरहा में खरा उतरने की कोशिश करूंगा.
सर्वश्री पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर सचिव ललित पालीवाल (ग्राम. भाणा), कार्यकारिणी सदस्य वासुदेव पुरोहित, 44 श्रेणी भंडार मंत्री धर्मनारायण पुरोहित, मुकेश उपाध्याध्य, सुरेश दवे, कैलाश दवे, पुलकित पुरोहित, अनील बागोरा, सुनील पालीवाल, ललित पुरोहित, घनश्याम व्यास, महेश जोशी, कैलाश पालीवाल, पुष्पेन्द्र पालीवाल, विनोद जोशी, शशिकांत बागोरा, मुकेश उपाध्याध्य मित्र मंडल, संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल दिशा, पालीवाल किरण, पालीवाल न्यूज मीडिया समूह की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई.