इंदौर :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर (paliwal brahmin samaj)के बहुत ही प्रतिभाशाली युवा श्री धीरज पिता हीरालाल जी बागोरा (ग्राम. धोरण मोरचा) ने बचपन से ही कड़ी मेहनत और पढ़ाई में अव्वल आने के लिए जाने जाते है. अपने जुझारूपन के बलबूते हमेशा नित्य नया करने का हौंसला बुलंद करते हुए जयपुरिया प्रबंधन संस्थान (jaipuria institute of management) में कड़े संघर्ष और अपनी अद्भूत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष का पद हासिल किया.
श्री धीरज बागोरा जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर से PGDM (प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा) की पढ़ाई कर रहे हैं और वर्तमान में अध्यक्ष (SWDC) छात्र कल्याण और अनुशासन समिति JIM, इंदौर में और वित्त क्लब के समन्वयक भी बने हुए हैं.
बचपन से ही शास्त्रीय संगीत और वादन में रुचि के चलते आपने अतीत में भी बहोत नाम और प्रसिद्धि प्राप्त कि, वर्तमान में आप MBA कर रहे हैं. आप कंप्यूटर और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि और आकर्षण और उसी के बारे में ज्ञान प्राप्त करके आगे का करियर बनाने के लिए इसके प्रति संरेखित होकर एक्सेल के साथ अच्छी तरह से वाकिफ और अंग्रेजी भाषा कौशल में कुशलता के साथ-साथ कुछ सीखने और नई चीजों की खोज करने में हमेशा तत्पर रहते हैं.
श्री धीरज हीरालाल जी बागोरा (shri dheeraj hiralal ji bagora) के दादाजी भंवरलाल जी बागोरा एवं नानाजी श्री मोड़ीलाल जी पुरोहित को अपना प्रेरणास्त्रोत मानते हैं. उन्हीं के आशीर्वाद स्वरूप आज मुझे सफलता मिली। श्री धीरज बागोरा की इस सफलता पर पालीवाल वाणी समूह, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, सांवरिया रामायण मंडल, पालीवाल बजरंग मंडल, संस्था दवे ग्रुप, इंदौर मेरी पहचान ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
▪️Anil Bagora...✍️