एप डाउनलोड करें

पालीवाल चुनाव : राजबाड़ा क्षेत्र में हुआ श्री चारभुजानाथ सेवा मंड़ल का भव्य स्वागत

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 24 Jul 2022 09:02 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लोग उसी पेड़ पर पत्थर मारते हैं जिस पर मीठे फल होते है : गोपाल दवे

इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के दिनांक 31 जुलाई 2022 को होने वाले चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार समाज जनों के घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया. पूर्व समाज अध्यक्ष एव श्री चारभुजानाथ सेवा मंड़ल के अधिकृत अध्यक्ष श्री भूरालाल जी व्यास के नेतृत्व में सभी प्रत्याशियों ने आज शहर की हृदय स्थली कहलाने वाले मां अहिल्या नगरी की पवन नगरी राजबाड़ा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया.

श्री चारभुजानाथ सेवा मंड़ल को समाज जनों से मिल रहे, अपार जनसमर्थन एवं साथ चल रहे जनसैलाब ने समाज को यह संदेश दे दिया है कि समाज एक सामाजिक इकाई हैं. इसमें तजुर्बे का समर्थन देने में ही समाज की भलाई हैं. समाज जनों द्वारा आज जूना तुकोगंज, पीर गली, इमली बाजार, कुंवर मंडली इत्यादि क्षेत्रों में प्रत्याशियों की पुष्प वर्षा के साथ साथ घर-घर आरती उतारकर विजयश्री का आशीर्वाद दिया. 

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री भवानी शंकर दवे अकेला किला लड़ाते नजर आए. सर्वश्री भूरालाल व्यास, शिवलाल पालीवाल, शिव पुरोहित, प्रमोद दवे, नारायण दवे, विजय दवे, रेवाशंकर पुरोहित, पंडित राहुल पुरोहित, पुरूषोत्तम बागोरा, भेरूलाल बागोरा, कृष्णकांत जोशी आदि जनसंपर्क करते हुए दिखाई दिए. इस अवसर पर सर्वश्री मनोज बागोरा, चुनाव प्रवक्ता गोपाल दवे, तुषार जोशी (दरबार), चेतन पुरोहित, मांगीलाल जोशी, सुरेश पुरोहित भी इस मौके पर मौजूद थे. पालीवाल जीम के संचालक श्री कन्हैयालाल व्यास, रविकांत व्यास ने भी श्री चारभुजा सेवा मंड़ल के प्रत्याक्षीयों का भव्य स्वागत किया. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next