एप डाउनलोड करें

झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान : इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि समर्पित करने पहुंच रहे स्कूली बच्चे

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Wed, 18 Jan 2023 01:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

संस्था सेवा सुरभि द्वारा प्रवर्तित ‘ झंडा ऊंचा रहे हमारा ’ अभियान के तहत रीगल चौराहे पर स्थापित इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर प्रतिदिन स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति से प्रेरित रंगारंग प्रस्तुतियों का क्रम शवाब पर पहुंच रहा है। आज भी विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सुबह यहां पहुंचकर अनाम शहीदों को पुष्पांजलि और भावांजिल समर्पित की।

संस्था सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा ने बताया कि आज सुबह क्लाथ मार्केट वैष्णव हा.से. स्कूल एवं सन्मति हा.से. स्कूल के बच्चों ने स्कूल के बैंड दल के साथ इंडिया गेट पहुंचकर देशभक्ति से प्रेरित प्रस्तुतियां देकर माहौल को देशभक्ति से सराबोर बनाए रखा। सन्मति स्कूल के बच्चों के साथ आए शिक्षकों एवं स्कूल संचालकों का स्वागत दीपक अधिकारी, मनीष ठक्कर, चांदमल जैन एवं अरविंद जायसवाल ने किया। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भी भेंट किए गए। बुधवार 18 जनवरी 2023 को सुबह 9 से 10 बजे के मध्य प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल की छात्राएं इंडिया गेट आएंगी।

गुरुवार 19 जनवरी को भवन्स प्रामिनेंट इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे आएंगे। शनिवार 21 जनवरी को आईएटीवी एज्युकेशनल एकेडमी, 22 को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय वि.वि. की बहनें, 23 को एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल, 24 को मातुश्री अहिल्यादेवी पब्लिक स्कूल एवं क्लाथ मार्केट वैष्णव बाल मंदिर गर्ल्स हा.से.स्कूल तथा 25 जनवरी को कोलंबिया कान्वेंट स्कूल के बच्चे इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर पहुंचकर पुष्पांजलि एवं भावांजलि समर्पित करेंगे।

21 जनवरी को अंतरविद्यालयीन समूह गान स्पर्धा  - झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान के तहत शनिवार 21 जनवरी को शाम  6 बजे जाल सभागृह में अंतरविद्यालयीन समूह गान स्पर्धा के साथ सुरीले चित्रपट गीतों की जुगलबंदी का रंगारंग आयोजन होगा। संस्था के मोहित सेठ, मोहन अग्रवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के उल्लास को जन-जन तक पहुंचाने और स्कूली बच्चों के मन मन राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यह आयोजन होगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next