एप डाउनलोड करें

दिवाकर जयंती एंव अवॉर्ड समारोह का आयोजन

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sat, 29 Oct 2022 08:52 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

परम गुरु भक्त श्री हनुमानप्रसाद जी जैन (पोरवाल) महेंद्र के नमकीन

इंदौर : जैन दिवाकर, पूज्य गुरुदेव श्री चौथमल जी महाराज की 145 वी व श्रमण संघीय महामंत्री तपस्विराज श्री मोहन मुनिजी महाराज की 99 वी "जन्म जयंती" एंव ज्योतिषाचार्य, उपाध्याय प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री कस्तूरचंद जी महाराज की 117 वी "दीक्षा जयंती" का आयोजन परम् पूज्य प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी महाराज आदि संत मण्डल एवं विदुषी महासती श्रीरमणिक कंवर जी "रंजन" महाराज आदि महासती मण्डल के पावन सानिध्य में महावीर भवन इमली बाजार, इंदौर पर 30 अक्टूबर 2022 को प्रात : 9. 00 बजे आयोजित किया जा रहा है.

ट्रस्ट के महामंत्री रमेश भंडारी एवं चातुर्मास संयोजक प्रकाश भटेवरा ने जानकारी दी कि इस अवसर पर समाज शिरोमणि, स्व. माणक चांद जी बिरदी चन्द जी पोखरना, श्रीमति मोहन बाई पोखरना की स्मृति में श्री अभयकुमार, अनिल कुमार, संदीप कुमार पोखरना क्लर्क कालोनी, इंदौर परिवार की ओर से जैन दिवाकर गुरु मोहन 16 वा राष्ट्रीय अवार्ड से समाज सेवी, उदारमना, परम गुरु भक्त श्री हनुमानप्रसाद जी जैन (पोरवाल) महेंद्र के नमकीन, इंदौर को अलंकृत किया जायेगा. इस कार्यक्रम में संघ समाज के बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहेंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next