इंदौर । लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खण्डपीठ में आगामी 25 जुलाई को ऑनलाइन स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत आयोजित की जायेगी। यह लोक अदालत मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार आयोजित की जा रही है। उनके आदेश अनुसार प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑनलाइन स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इंदौर खंडपीठ के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री एस.सी. शर्मा के निर्देशन में इस माह की 25 जुलाई, 2020 शनिवार को ऑनलाइन स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत का अयोजन किया जा रहा है। समस्त पक्षकारों एवं अधिवक्तागणों से अनुरोध किया गया है कि उपरोक्तानुसार उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों को स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत के माध्यम से सुलह एवं समझौते के आधार पर निराकृत कराएं। इसके लिए मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर में प्रिंसिपल रजिस्ट्रार, ज्वाईंट रजिस्ट्रार (एम), संबंधित सेक्शन एवं उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इंदौर से संपर्क किया जा सकता है। अपने प्रकरणों को स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत में रखने हेतु आवेदन/सूचना दी जा सकती हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406