इंदौर । श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर एम आर 9 रिंग रोड़ चौराहा इंदौर पर स्थित पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम पुरोहित, सचिव श्री हरलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर में भवन निर्माण का कार्य प्रगतिशील होने पर स्कुल परिसर में दो कक्ष का निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा हैं, इस दौरान स्कुल के लिए एक सुखद खबर आई की पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के ब्रह्मलीन श्री सुरेश प्रताप जी व्यास (गांव. खाखला) की स्मृति में स्कूल पर कक्ष निर्माण हेतु राशि 101001 रूपए का आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर अतुल्य सहयोग किया। ब्रह्मलीन श्री सुरेश प्रताप व्यास की स्मृति में उनके बड़े भाई श्री लक्ष्मीनारायण व्यास, उनके पुत्र हितेश व्यास व भतीजे जयेश व्यास द्वारा उक्त राशि भेंट स्वरूप प्रदान की। पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति परिवार के सर्वश्री उपाध्यक्ष प्रतापमल जोशी, उदयशंकर व्यास, सचिव हरलाल पालीवाल, सहसचिव जगदीश जोशी, कोषाध्यक्ष राजेश जोशी, स्कूल प्रशासक श्रीमती भारती जोशी, वरिष्ठ बंशीलाल जोशी, भोलीराम त्रिवेदी, मनीष पुरोहित, सतीश जोशी, रामचंद्र बागोरा ने सहयोगकर्त्ताओं के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-प्रभा जोशी-सुनीता पालीवाल...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406