एप डाउनलोड करें

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मेवाड़ा समाज का शपथविधि समारोह संपन्न

इंदौर Published by: गणेश सोनी Updated Mon, 25 Jul 2022 11:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : (गणेश सोनी...) जगदीश मंदिर छत्रीबाग इंदौर में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मेवाड़ा समाज का शपथविधि समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान जगदीश को छप्पन भोग अर्पित कर आरती के संग निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में श्री योगेंद्र सोनी (बावनिया वाले) के संग उनकी समस्त कार्यकारिणी का शपथविधी समारोह कार्यक्रम जगदीश मंदिर पर संपन्न हुआ.

जिसमें समाज के महिला और पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद रहे. सभी ने नई कार्यकारिणी को अपना आशीर्वाद और बधाइयां दी. सर्वश्री अध्यक्ष योगेंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष राजेश सर सोनी राऊ, उपाध्यक्ष मुरलीधर सोनी, यशवंत सोनी, निर्भय सोनी, सचिव नवीन सोनी एडवोकेट, सहसचिव नवीन सोनी प्रचार मंत्री प्रमुख, स्वामी मुकेश सोनी, जुगल सोनी, विशाल सोनी, राजेश सोनी, प्रदीप सोनी, राहुल सोनी, राजमल सोनी, बबलू सोनी, गट्टूलाल सोनी, हंसराज सोनी, कमल सोनी, राहुल सोनी, जीवन सोनी आदि लोगों ने शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे वहीं विशेष रूप से कार्यक्रम में श्री श्याम काका सोनी, स्वर्णकार विचार मंच के बनवारी लाल सोनी, राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच के कैलाश सोनी, गणेश सोनी, श्रीमती निकिता सोनी आदि मौजूद रहे. इंदौर छत्रीबाग से वरिष्ठ पत्रकार गणेश सोनी ने उक्त जानकारी पालीवाल वाणी को दी. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next