एप डाउनलोड करें

आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह "विज्ञान सर्वत्र पुज्यते" का आयोजन

इंदौर Published by: Anil bagora, Sunil paliwal Updated Thu, 03 Mar 2022 02:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से इंदौर में एसजीएसआईटीएस में नेटवर्किंग के माध्यम से यह कार्यक्रम अयोजित किया गया।हर दिन अलग अलग विषयों पर 3 व्याख्यान एवं अन्य गतिविधियां जैसे क्विज, पेपर प्रेजेंटेशन, पेटेंट recognition आदि का आयोजन हुआ। एसजीएसआईटीएस के सिल्वेरिया ऑडिटोरियम में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमे इंदौर के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों ने उत्सुकतापूर्वक भाग लिया और भारत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के गौरवशाली इतिहास को जाना।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो राकेश सक्सेना ने कहा की प्रकृति को ध्यान में रख कर ही हम विज्ञान और तकनीकी का विस्तार करे और यह विस्तार सिर्फ हमारे संस्थान में न हो अपितु समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए हो। विशिष्ठ अतिथि एम. पी विज्ञान भारती के संगठन मंत्री श्री प्रजातंत्र गंगेले जी ने कहा की वैज्ञानिक दृष्टिकोण को पाने के लिए सर्व प्रथम मानवीय दृष्टिकोण को अपनाना होगा। तभी हम पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ पाएंगे।

विशेष अतिथि श्री बी एस तंवर, वरिष्ठ वैज्ञानिक एमपीसीएसटी थे। इंदौर इकाई के कॉर्डिनेटर प्रो आर. एस. गामड़ ने पूरे सप्ताह के कार्यक्रमों का संक्षिप्त में विवरण प्रस्तुत किया और कहा की भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को लाभ मिल सके. सभी विजेताओं एवम समिति के सदस्यों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। आभार को–कोऑर्डिनेट डा स्मिता वर्मा ने दिया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next