इंदौर : राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के समस्त पदाधिकारियों का आज 13 मार्च 2022 रविवार को स्नेह सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह शंभु सत्संग भवन, श्रीराम मंदिर पंचकुईया, भूतेश्वर महादेव मंदिर के आगे पंचकुईया-हुकुमचंद्र कॉलोनी (राज मोहल्ला) इंदौर पर सुबह 10 : 00 से 1 : 00 तक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं.
राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज का मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में प्रथम आयोजन आयोजित हो रहा हैं. जिसमें समस्त पदाधिकारियों का एक-दुसरे से व्यक्तिगत परिचय कराना, संगठन का मुल उद्ेश्य ब्राह्मण समाज की एकता पर जोर देना. संगठन की आवाज हर ब्राह्मण परिवार में गूंज सुनाई दे. एक दुसरे के प्रति सहयोग की भावना जाग्रृत करना. संगठन को राष्ट्र व्यापी स्तर तक कार्यकर्ता के बल पर मजबूत करना, इसका उत्थान ही देश, विश्व का विकास के साथ ही विभिन्न मुद्वों पर चर्चा करने के लिए कार्यक्रम रखा गया हैं.
राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित ललित मिश्रा अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराने इंदौर पधार रहे हैं. साथ ही विभिन्न शहरों से पदाधिकारीगण इंदौर में पहुंच रहे हैं. मातृशक्ति भी अपने साथियों के साथ मां अहिल्या की नगरी में होने जा रहे आयोजन में शामिल होने जा रही हैं. उक्त जानकारी राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज की मध्य प्रदेश ईकाई के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं ने पालीवाल वाणी को दी.