एप डाउनलोड करें

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस को चैलेंज, सीएम मोहन यादव की चेतावनी, घर-घर आएगा नर्मदा का पानी-मेयर

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Wed, 14 Jan 2026 09:10 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर नंबर 1 था, इंदौर नंबर 1 है, और इंदौर नंबर 1 रहेगा...

इंदौर. देश के सबसे स्वच्छ इंदौर में दूषित पानी की वजह से 23 मौतों पर बचे बवाल से देशभर में हुई किरकिरी पर सीएम मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा।

इंदौर के लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में 2400 करोड़ रुपए की लागत की अमृत 2.0 इंदौर जलप्रदाय योजना पैकज-1 का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन के दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को चेताया कि दुर्भाग्य है कि कांग्रेस आपदा में अवसर ढूंढ रही है। हम इस बात को दोहराना नहीं चाहते, लेकिन लाशों पर राजनीति बर्दाश्त नहीं करेंगे, अगर अब बात निकाली तो दूर तलक जाएगी।

इससे कोई बच नहीं सकता। इतने पाप हैं तुम्हारे सिर पर कि सिर के बाल कम पड़ जाएंगे। कांग्रेस चाहती तो अपने कार्यकाल में पानी दे सकते थे। मप्र तो नदियों का मायका है, लेकिन नहीं राजस्थान के लोग प्यासे रहे और इन्होंने मुकदमे में उलझा रखा। हमारी सरकार ने नदियों से गुजरात, राजस्थान तक जल पहुंचाया।

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एक-दूसरे की बुराई करने से चुनौतियों से निपटा नहीं जा सकता। जो आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें चैलेंज देता हूं, बता दीजिए कांग्रेस ने क्या-क्या काम किए। वरना मैं बताता हूं, इंदौर शहर को हमने क्या दिया। चैलेंज देता हूं किसी भी मंच पर, कोई भी आकर बताए।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एक घटना को लेकर इंदौर की बदनामी कर रहे हैं। सफाईकर्मियों का मजाक उड़ा रहे हैं। शर्म आना चाहिए, ये बोलने के पहले कि हमने गलत दस्तावेज दिए। इन बेशर्मों को जनता और सफाईकर्मियों से माफी मांगना चाहिए।

मंत्री विजयवर्गीय ने गुस्साए हुए लहजे में कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपकी घर की मां, बहन, बेटी रात को दो बजे निकलकर सफाई कर सकती है क्या ? ये इंदौर के हमारे सफाईकर्मी हैं जो रात को दो बजे बहनों को सफाई के लिए भेजते हैं।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नर्मदा जी ऐसे ही नहीं आई हैं, ये शहर ऐसे ही विकसित नहीं हुआ है। आज नर्मदा जी हैं तो इंदौर है। वरना इंदौर खाली हो जाता। इंदौर नंबर 1 था, इंदौर नंबर 1 है और इंदौर नंबर 1 रहेगा।

घर-घर आएगा नर्मदा का पानी : पुष्य मित्र भार्गव

इंदौर मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि साल 2050 को ध्यान में रखते हुए इंदौर के लिए 2400 करोड़ की योजना बनाई है। योजना के तहत जहां से नर्मदा पानी आता है, वहां 1600 केपीसीटी का इंटकवेल निर्माण होगा। जहां पानी का ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में शहर में 450 एमएलडी पानी आता है, इंटकवेल निर्माण के बाद 900 एमएलडी पानी आएगा। इंटकवेल से इंदौर तक पाइप लाइन बिछाई जाएगी। फिर घर-घर कनेक्शन दिया जाएगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next