एप डाउनलोड करें

जन्मदिन पर मांगा टैबलेट-मना करने पर लगा ली फांसी

इंदौर Published by: paliwalwani.com Updated Wed, 11 Aug 2021 11:08 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. सुभाष मार्ग (जिंसी) निवासी 15 वर्षीय रोनित पुत्र मनोज पांजा ने सोमवार शाम फांसी लगाकर जान दे दी। मल्हारगंज थाना पुलिस ने बताया मंगलवार को रोनित का जन्मदिन था। उसने दादी से गिफ्ट में मोबाइल टैबलेट मांगा था। पिता ने मना करते हुए कहा आंखों में परेशानी है और डाक्टर ने भी मोबाइल चलाने से मना किया है। इस पर वह नाराज हो गया। सुबह माता-पिता छोटा बांगड़दा में बन रहे नए मकान का काम देखने चले गए। घर पर छोटी बेटी रैनी ही थी। वह भी खेलने चली गई। इसी दौरान उसने फांसी लगा ली। पिता ने देखा तो नीचे उतारा और अस्पताल ले गए। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता सराफा में जेवर बनाने के कारीगर हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next